अमिताभ बच्चन करेंगे नवंबर से ‘झुंड’ की शूटिंग शुरू

मुंबई| महानायक अमिताभ बच्चन नागपुर में नवंबर से अपनी अगली फिल्म ‘झुंड’ की शूटिंग शुरू करेंगे। दिग्गज अभिनेता ‘कौन बनेगा करोड़पति के सीजन फिनाले और अपनी आगामी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ की रिलीज के बाद शूटिंग शुरू करेंगे जो 8 नवंबर को रिलीज होगी।

amitabh

फिल्म निर्माता नागराज मंजुले की ‘झुंड’ विजय बार्स के जीवन पर आधारित है जो स्लम सॉकर के संस्थापक हैं। इसमें अमिताभ एक प्रोफेसर की भूमिका में हैं जो स्ट्रीट चिल्ड्रन को फुटबॉल टीम बनाने के लिए प्रेरित करते हैं।

 

फिल्म की शूटिंग की अवधि 70-80 दिन है और अमिताभ नागपुर में 45 दिनों तक शूटिंग शुरू करेंगे।

amitabh

नागराज मंजुले ने कहा, “मैंने नागपुर शहर चुना क्योंकि कहानी वहीं पर आधारित है। मैं जितना संभव हो फिल्म को उतना प्रामाणिक दिखाना चाहता हूं। नागपुर का अपना अनोखा आकर्षण है और इसका अनुभव मुंबई और पुणे से अलग है।”

ये भी पढ़े:-नाना पाटेकर पर तनुश्री ने लगाए गंभीर आरोप, सेट पर हीरोइनों को पीटते थे!

अमिताभ के साथ काम करने के बारे में उन्होंने कहा, “मिस्टर बच्चन के साथ काम करना सपना पूरा होने जैसा है। वह हमेशा से मेरे पसंदीदा अभिनेता हैं और उनके अलावा इस किरदार के साथ न्याय और इसमें पूरी तरह फिट और कोई नहीं हो सकता था।”

https://www.instagram.com/p/Bn24luggRfd/?utm_source=ig_embed

हालही में फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के कैरेक्टर ‘खुदाबख्श’ अमिताभ बच्चन, ‘जफिरा’ फातिमा सना शेख, ‘सुरैया’ कैटरीना कैफ  और जॉन क्लाइव के कैरेक्टर्स के भी मोशन पोस्टर रिलीज हुए थे.

यशराज फिल्म्स की ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ बॉलीवुड की सबसे बड़ी रिलीज में से एक होगी. पहली बार भारतीय सिनेमा के दो सबसे बड़े सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और आमिर खान को एक साथ लाकर एक अविश्वसनीय कास्टिंग के साथ यह बॉलीवुड द्वारा निर्मित सबसे बड़ी फिल्म है.

LIVE TV