पर्यटकों के लिए इन जगहों को बॉलीवुड ने बनाया खास

बॉलीवुडफिल्मों में दिखाई जाने वाली कुछ जगहें इतनी प्यारी और मनमोहक लगती हैं कि मन करता है हम ऐसी जगह घूमने जाएं. आइए आज हम आपको भारत की कुछ ऐसी जगहों की सैर कराएंगे, जिन्हें बॉलीवुड ने खास बना दिया.

अगुआडा फोर्ट

रंगीला,दिल चाहता है,गोलमाल,जैसे सुपरहिट फिल्मों में आपने देखा होगा समुद्र किनारे चर्च और पानी बहता हुआ झरना, जब इन जगहों को देखते हैं तो आप भी ऐसी जगह घूमने की कल्पना करने लगते है, काश हम भी यहां घूम पाते. आपको भी घूमना है समुद्र किनारे तो तैयार हो जाइए. ज्यादा सोचिए नहीं आपको यह पूरा नजारा गोवा के अगुआडा फोर्ट में देखने को मिलेगा. इसके साथ-साथ समुद्र के किनारे किले की चारदीवारी पर बैठकर आप सूर्यास्त का भी लुत्फ उठा सकते है. गोवा के इस किले को बॉलीवुड की फिल्मों ने खास बनाया है.

 हिडिम्‍बा मंदिर

मनाली हमेशा से बॉलीवुड और पर्यटको की पहली पसंद रहा है. यहां के पहाड़, जंगल बर्फ की चादर ओढ़े मैदान, बहती नदियां ,ओक के वृक्ष आपको अपनी ओर आकर्षित करते है, यहां पर स्थित हिडिम्बा मंदिर बॉलीवुड और यहां आने वाले सैलानियों की पहली पसंद है. ये जवानी है दीवानी फिल्म के हीरो रणवीर कपूर, हिना फिल्म के हीरो  ऋषि कपूर मनाली की इन वादियों में रोमांस करते हुए नज़र आए. फिल्मों में मनाली की वादियों में रोमांस करते देख ये जगह सैलानियों के लिए और खास हो गयी.

उदयपुर पैलेस

वैसे तो राजस्थान के उदय पैलेस का नाम सभी लोगों ने सुना है. लेकिन इस पैलेस की सुन्दरता से लोगों को रूबरू बॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने कराया. आपने देखा होगा ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण जिस पूल में पैर डाले नजर आती है. वो नजारें उदयपुर पैलेस का ही है. फिल्म में उस पूल को देख कर मन करता है. काश हम भी इस पुल में ऐसे पैर डालकर बैठें. अगर आप ऐसा कुछ सोच रहे है तो अपने इस सपने को साकार करने के लिए अभी बैग पैक करे और तुरंत रवाना हो राजस्थान के लिए. वहां उदयपुर पैलेस जाकर आप अपने सपने को हकीकत में बदलें. उदयपुर का यह पैलेस शादियां करवाने के लिए भी प्रसिद्ध है.

पेंगांग लेक

लद्दाख की पेंगांग लेक दुनिया की सबसे सुंदर झीलों में से एक है. चारों तरफ बर्फ से ढकी पहाड़ों के बीच नीले पानी की झील पेंगांग लेक की सुन्दरता की तारीफ करें तो शब्द भी कम पड़ जाए. इस झील की खूबसूरती को तो आपने ‘जब तक है जान’ फिल्म में जब शाहरुख खान जब पेंगांग झील में डूबती हुई अनुष्का को बचाते, आपने देखा ही होगा. ये जगह मनमोहक तो है लेकिन इस जगह को फिल्मों में  दिखाकर इसकी सुन्दरता को और बढ़ा दिया.

माल रोड

शिमला की हसीन वादियों के सुन्दरता को हम शब्दों में बयान नहीं कर सकते. रात के समय ऊंचे-ऊंचे पहाड़,रोशनी से नहाती हुई सड़के शिमला के माल रोड की खूबसूरती में चारचांद लगा देती है. शिमला का माल रोड बॉलीवुड फिल्‍म मेकर्स और यहां आने वाले सैलानियों की पहली पसंद है. जब शिमला में बर्फबारी की शुरुआत होती है तो हजारों की तदाद में सैलानी आते है. बैंग-बैंग और जब वी मेट की शूटिंग शिमला में की गई है.

मरीन ड्राइव

बॉलीवुड की कुछ ही फिल्मों को छोड़कर बाकी सभी फिल्मों में मुंबई की मरीन ड्राइव को दिखाया गया है. ऐसा कहा जाता है की मुंबई शहर कभी सोता नहीं, फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस और धूम में तो आपने इसकी सुन्दरता को तो देखा ही होगा. फिल्म देखते समय आपके मन में जरुर आया होगा की मुम्बई जाकर इस जगह पर जरुर घूमना है.

 

 

 

LIVE TV