A K Hangal B’day: 50 साल में एके हंगल ने की थी पहली हिन्दी फिल्म, आखिर क्यू बाल ठाकरे ने फिल्मों पर लगाया था बैन

कोमल

ए.के. हंगल (A K Hangal) का पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। उनका जन्म 1 फरवरी, 1914 को सियालकोट में हुआ था। सियालकोट अब पाकिस्तान में है. आपको बात दे की बहुत कम लोग जानते हैं कि ए.के. हंगल ने 1929 से लेकर 1947 तक आजादी के संग्राम में हिस्सा भी ले चुके थी। एके हंगल (A.K. Hangal) बॉलीवुड के बहुत बड़े और जाने माने अभिनेता रह चुके हैं। एके हंगल का नाम सुनते ही बाबूजी, चाचा या पूज्य पिताजी का किरदार दिमाग में आता रहा है. और कोई शोले फिल्म के रहीम चाचा को कई से भूल सकता है जी हाँ हम बाद कर रहे है फिल्म शोले की जहा ए.के. हंगल को लोग उन्हें रहीम चाचा के नाम से बुलाने लगे थे . एके हंगल का 105वीं जन्मतिथी (A.K. Hangal Birth Anniversary) आपको बात दे की साल 1966 से लेकर 2005 फिल्मों में सक्रीय रहे हंगल ने 225 हिंदी फिल्मों में काम किया.

बहुत कम लोगों को पता है की ए.के. हंगल का पूरा नाम अवतार किशन हंगल था। उनका जन्म 1 फरवरी, 1914 को सियालकोट में हुआ था. सियालकोट अब पाकिस्तान में है. बहुत कम लोग जानते हैं कि ए.के. हंगल ने 1929 से लेकर 1947 तक आजादी के संग्राम में हिस्सा लिया था, और वो जेल भी गए थे।

आपको जान कर हैरानी होगी की 50 साल की उम्र में एके हंगल ने ‘आईना’, ‘शौकीन’, ‘नमक हराम’, ‘शोले’, ‘मंजिल’ जैसे यादगार फिल्मों मे हंगल जी ने उमदा ऐक्टिंग की थी । बताया जाता है की बॉलीवुड में राजेश खन्ना के साथ उनकी जोड़ी काफी हिट रही थी. उन्होंने राजेश खन्ना के साथ 16 फिल्में की थीं. ऐके हंगल की सबसे खास बात ये थी कि उन्हें एक्टिंग का शौक काफी सालों के बाद चढ़ा और जब चढ़ा तो ऐसा कि कई यादगार फिल्में की। बताया जाता है की एके हंगल की शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे से कुछ खास नहीं बनती थी। बाल ठाकरे ने साल 1993 में ए के हंगल की फिल्मों पर बैन लगा दिया था। क्योंकि बाल ठाकरे को एके हंगल का पाकिस्तान के नेशनल डे पर हिस्सा लेना पसंद नहीं था।

एके हंगल ने अपने जीवन के आखिरी समय तक फिल्मों और एक्टिंग के काम मे एक्टिव रहे थे. यहां तक कि 96 वर्ष की उम्र में वे व्हीलचेयर पर बैठकर फैशन परेड में शामिल भी हुए थे. दिलचस्प बात यह रही की 97 साल में एके हंगल ने एनिमेटेड फिल्म में अपनी आवाज भी दी थी। एके हंगल ने अपने जीवन के आखिरी समय में टीवी सीरियल ‘मधुबाला’में काम भी किया था।

LIVE TV