ब्लू व्हेल गेम ने एक और निगल ली Btec छात्र की जान

बागपत। जानलेवा ब्लू व्हेल गेम जिसने तमाम शहरों में हड़कंप मचा रखा है जिसकी वजह से कई मासूमों की जानें गईं हैं। ऐसे ही एक और छात्र, जो इस जानलेवा गेम की चपेट में आ गया और गेम की वजह से उसने खुदखुशी कर अपनी जान गंवा बैठा। जी हां हम बात कर रहें हैं उत्तराखंड के बागपत के बड़ौत इलाके के शिकोहपुर गांव की जहां रहने वाले एक बीटेक छात्र ने गले में फंदा लगाकर आत्मदाह कर लिया। वहीं, छात्र के घरवालों का कहना है कि गेम का टास्क पूरा करने के दौरान उसने अपनी जान दी है।

जानलेवा गेम ने निगल ली एक और जान

जानलेवा गेम ब्लू व्हेल की चपेट में आकर एक और छात्र ने खुदकुशी कर ली है। बागपत के बड़ौत इलाके के शिकोहपुर गांव के रहने वाले बीटेक छात्र ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र के परिजनों का कहना है कि गेम का टास्क पूरा करने के दौरान उसने जान दी है।

ऋषिकेश में लेना है योग का मजा तो बने इंटरनेशनल योगा फेस्ट का हिस्सा

परिजनों को नहीं था जानलेवा गेम का आभास

खुदखुशी करने वाला छात्र प्रिंस दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई कर रहा था और प्रिंस अपने परिवार वालों के साथ पिछले 3 साल से दिल्ली में द्वारका के सैक्टर 13 में रहता है। प्रिंस के पिता संजीव दिल्ली में एक निजी कम्पनी में कार्य करते हैं। प्रिंस के परिजनों ने बताया कि वह पढ़ाई के दौरान ऐसा कोई गेम भी खेल रहा था लेकिन इसका आभास कभी भी हम लोगों को नहीं हुआ और न ही ऐसा कुछ सोचा था कि इस तरह का कोई गेम भी होता है जिससे किसी की जान भी जा सकती है।

हादसे के वक्त अकेला था प्रिंस

जिस वक्त यह घटना घटी उस समय प्रिंस के परिवार के सभी लोग शहर सहारनपुर में थे जो किसी की शादी में गए हुए थे और प्रिंस दिल्ली में अपने घर पर ही अकेला मौजूद था और ब्लू व्हेल गेम का टास्क पूरा कर रहा था। टास्ट पूरा करने के दौरान ही छात्र ने अपने घर पर ही फांसी लगाते हुए अपनी जान दे दी। उसकी मौत की जानकारी पड़ोसियों ने पुलिस को दी। पुलिस द्वरा सूचना प्रिंस के सहारनपुर गए घरवोलों को मिली और सूचना मिलते ही वह सभी वापस दिल्ली लौट आए। बुधवार की शाम छात्र परिजन उसके शव को अंतिम संस्कार के लिए बागपत ले आए।

अमृत के समान है ये चमत्कारी औषधि, शरीर के हर रोग का है रामबाण इलाज

LIVE TV