‘ब्लैक पैंथर’ ने बॉक्स ऑफिस पर जमाई धाक, अय्यारी ने की एवरेज कमाई

मुंबईः कल रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया है. इस फिल्म ने अय्यारी के कलेक्शन को धीमा कर दिया है. मार्वल सिनैमेटिक यूनिवर्स ने पहली बार ब्लैक सुपरहीरो पर फिल्म बनाई है.

अय्यारी

इंडिया में इसे दो भाषाओं हिंदी और इंग्लिश में रिलीज किया गया. इस फिल्म को 2डी के बजाय 3डी, आईमैक्स, 4डी मैक्स में देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, ‘ब्लैक पैंथर’ ने पहले ही दिन 5.60 रुपए की कमाई की. इस कमाई में गुरुवार को हुए 35 लाख रुपए के पेड प्रीव्यू भी शामिल हैं. इस फिल्म को वीकेंड में भी अच्छे रिस्पॉन्स मिल सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः रेखा ने किया ऐसा काम, नम हो गईं आशा भोंसले की आंखें

फिल्म की बात की करें तो एक्शन जबरदस्त है. एक्शन के साथ फिल्म में ऑडियंस के लिए मैसेज भी है. टेक्नोलॉजी और ग्राफिक्स भी बेहद शानदार हैं.

इस फिल्म को डायरेक्ट रायन कूगलर ने किया है. चैडविक बोसमैन ने ब्लैक पैंथर के किरदार को बेहतरीन तरीके से निभाया है.

यह भी पढ़ेंः प्रिया प्रकाश के बढ़े भाव, बॉलीवुड फिल्म के लिए मांगी करोड़ों की फीस  

ब्लैक पैंथर ने अच्छी शुरूआत की वहीं अय्यारी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी. फिल्म ने लगभग 5 करोड़ के साथ एवरेज ओपनिंग दी है.

पैडमैन के बाद फैंस को नीरज पांडे की फिल्म अय्यारी का इंतजार था. सिद्धार्थ मल्होत्रा और मनोज बाजपेयी की एक्टिंग को ऑडियंस ने पसंद किया. लेकिन फिल्म की कहानी खास धमाल नहीं मचा पाई.

LIVE TV