बीजेपी की 2024 पर नजर- मुख्यमंत्री परिषद की बैठक शुरू, पीएम मोदी-नड्डा समेत कई नेता मौजूद

Pragya mishra

भारतीय जनता 2024 में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा शासित राज्यों की एक बैठक बुलाई है। बता दें कि दिल्ली में हो रही इस बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।साथ ही इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे है।

बता दें कि दिल्ली में हो रही इस बैठक में भाजपा शासित सभी राज्यों के मुख्यमंत्री पहुंचे हैं।साथ ही इस बैठक में भाग लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी भाजपा कार्यालय पहुंचे है। जहां माना जा रहा है कि यह बैठक पार्टी की आने वाली रणनीति को लेकर बुलाई गई है। दरअसल, आने वाले दिनो में कई राज्यों में विधानसभा व 2024 में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में सभी भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री व उप मुख्यमंत्रियों की एक अहम बैठक बुलाई गई है, जिससे सभी राज्यों में विकास कार्यों का भी ब्योरा लिया जा सके। 

बताया जा रहा है कि पीएम मोदी खुद समीक्षा करेंगे ।सूत्रो के अनुसार बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, पुष्कर सिंह धामी, हिमंता बिस्वा सरमा, भपेंद्र पटेल व अन्य मुख्यमंत्री शामिल होने के लिए पहुंचे हैं। सभी राज्यों के सीएम को अपने-अपने राज्य में विकास एवं कल्याणकारी योजनाओं (development and welfare schemes)की रिपोर्ट पेश करने को भी  कहा गया है। बता दें कि बैठक के दौरान पीएम मोदी सभी राज्यों में केंद्रीय योजनाओं की  भी समीक्षा कर सकते हैं। इस दौरान वे पार्टी नेताओं को आने वाले चुनाव की रणनीति का तरीका भी बताएंगे।

LIVE TV