भाजपा के इस ‘मास्टर स्ट्रोक’ को विपक्षी खिलाड़ी बस ताकते रह जाएंगे

नई दिल्ली। पार्टी विद एलायंस का नारा देने वाली भारतीय जनता पार्टी अब जब अपने ही कुनबे के साथियों को बिखरते हुए देख रही है, तो उनको समेटने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है। ऐसे में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा उन सभी पार्टियों को मनाने की जोर आजमाइश की जा रही है जो उनसे पिछले दिनों से नाराज चल रही हैं।

भाजपा के

दरअसल, राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजद) के खेमे से एक के बाद एक पार्टियों के निकलने के बाद अब भाजपा की मंशा है कि वह अपने प्रमुख सहयोगी दल शिवसेना को मनाने के लिए पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे से बात भी की है।

संसद के ऊपरी सदन के उपसभापति पीजे कुरियन का कार्यकाल जल्द ही समाप्त हो रहा है। ऐसे में ख़बरें है कि भारतीय जनता पार्टी यह पद सदन के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को नहीं देना चाहती है। इसलिए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे वाली पार्टी के किसी सांसद को राज्यसभा का उपसभापति बना सकती है।

बता दें महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना अक्सर अपने मुखपत्र सामना में भाजपा के नीतियों की खिंचाई करती रहती है। इसको लेकर आए दिन वैचारिक रूप से दोनों पार्टियों में मतभेद देखने को मिलता रहता है।

यह भी पढ़ें:- ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता’ का पक्ष लेने वाली भाजपा ने फेक न्यूज पर नाटक क्यों किया?

वहीं कुछ राजनीतिक विशेषज्ञ इसे भाजपा का मास्टर स्ट्रोक समझ रहे हैं। जो आने वाले समय में पार्टी को मजबूत कर सकती है। खबरों के मुताबिक, शिवसेना में उद्धव के बाद नंबर दो के नेता माने जाने वाले संजय राउत को पार्टी उपसभापति का उम्मीदवार बना सकती है।

गौरतलब है कि मोदी सरकार से अलग हुए टीडीपी के तीन सांसद के बाद शिवसेना और अकाली दल राज्यसभा में एनडीए के दूसरे सबसे बड़े घटक दल हैं और दोनों दलों के राज्यसभा में तीन-तीन सदस्य हैं।

यह भी पढ़ें:- मध्य प्रदेश: हिंसा प्रभावित इलाकों के हालात में सुधार, कर्फ्यू में ढील

आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने यह कदम कोई पहली बार नहीं उठाया है कि जब वह अपने सहयोगी दल को उपसभापति पद का ऑफर दिया हो। इससे पहले भी AIADMK को अपनी तरफ खींचने के लिए डेप्युटी स्पीकर की पोस्ट ऑफर की थी, तब जयललिता पार्टी की जनरल सेक्रटरी हुआ करती थी।

देखें वीडियो:-

LIVE TV