‘मिनी पाकिस्तान’ पर भड़के भाजपा सांसद, सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप
नई दिल्ली। यूपी-बिहार उचुनावों के नतीजे आने के बाद बिहार के भाजपा सांसद एक ऐसा बयान दे डाला, जो विवादों में घिर चला है। इतना ही नहीं अपनी बातों में उन्होंने सरकार पर उनकी बात न सुनने का भी आरोप लगाया है। बता दें बीजेपी नेता गोपाल नारायण सिंह ने बिहार के किशनगंज, कटिहार और अररिया की तुलना ‘पाकिस्तान’ से कर दी है।
‘नीतीश कुमार को रीढ़ की हड्डी सीधा करके आंध्र प्रदेश से सीखना चाहिए’
उनका कहना है कि वक्त के साथ ये इलाके ‘मिनी पाकिस्तान’ का रूप लेते जा रहे हैं। हालांकि इस बात पर सरकार ध्यान नहीं दे रही है। ये सरकार की निष्क्रियता को दिखाता है।
खबरों के मुताबिक़ बीजेपी नेता ने कहा कि सरकार की निष्क्रियता, सोच और वोट बैंक की राजनीति बिहार को तबाही के किनारे पर लाकर खड़ा कर दिया है। बिहार के तीनों जिले नेपाल और बांग्लादेश के बेहद समीप हैं।
जो 1947 में नहीं हुआ अब वो बदलाव करेगी मोदी सरकार?
बता दें भाजपा सांसद के बयान पर लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मुकेश ने ट्वीट किया, ‘मैं इनका समर्थन करता हूं। सीमांचल की जननांकीय स्थिति को आईएसआई प्रयोजित बांग्लादेशी आक्रांताओं द्वारा धीरे-धीरे बदला जा रहा है। मुझे अभी भी याद है कि बीजेपी ने 80 के दशक में भी इस मुद्दे को कई बार उठाया था। लेकिन, वह सब वोट बैंक की राजनीति थी!’ अवतार ने लिखा, ‘लोगों को डरा कर चुनाव जीतना… कितने दिनों तक यह ड्रामा चलेगा।’
राज बोस ने ट्वीट किया, ‘बिहार में आपकी सरकार क्या कर रही है? क्या वे भारत में एक और पाकिस्तान बनाने में उनकी मदद कर रहे हैं?’ भारत ने लिखा, ‘यह बहुत ही शर्म की बात है कि भारतीय लोकतंत्र में वोट बैंक नामक चीज अब भी है। कुछ लोग धर्म और जाति के आधार पर वोट भी डालते हैं।’
उज्ज्वल त्रिपाठी ने ट्वीट किया, ‘बिहार में आप ही लोग सरकार में हैं। केंद्र में भी चार साल से आप ही लोग राज कर रहे हैं। माननीय बीजेपी सांसद अपनी शिकायत आखिर किससे कर रहे हैं? लगता है कि इनकी सरकार ही नहीं चाहती कि देश विरोधी गतिविधियों पर प्रभावी रोक लगे। आखिर वोट किस नाम पर मांगे जाएंगे?’
बता दें कि इससे पहले अररिया लोकसभा उपचुनाव में राष्ट्रीय जनता दल की जीत पर केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह ने आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उन्होंने राजद की जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि अररिया आतंकवादियों का गढ़ बन जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘अररिया केवल सीमावर्ती इलाका नहीं है। यह सिर्फ नेपाल और बंगाल से भी जुड़ा नहीं है। उन्होंने एक कट्टरपंथी विचारधारा को जन्म दिया है। यह बिहार के लिए ही नहीं देश के लिए भी खतरा है। अररिया आतंकियों का गढ़ बनेगा।’
देखें वीडियो :-