गुजरात चुनाव में जीत के लिए बीजेपी करेगी ‘मन की बात, चाय के साथ’

गुजरातनई दिल्ली। गुजरात में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपना परचम लहराने के लिए बीजेपी ने तैयारी तेज कर दी है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने एक नया रास्ता निकाला है। दरअसल इस बार बीजेपी गुजरात के 50 हजार बूथों पर ‘मन की बात, चाय के साथ कार्यक्रम करेगी’, जिसमें बीजेपी कार्यकर्ता राज्य के बूथों पर जाएंगें और बीजेपी की नीतियों पर चर्चा करेंगे।

बजता रहा जन गण मन और सेल्फी लेते रहे स्टूडेंट, राज्यपाल के सामने राष्ट्रगान का अपमान

आपको बता दें कि 26 नवंबर को गुजरात के बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। बीजेपी गुजरात के पहले चरण वाले क्षेत्रों के बूथों से ‘मन की बात, चाय के साथ’ कार्यक्रम का शुरु कर रही है। पहले चरण के बूथ कार्यक्रम पूरा करने के बाद पार्टी दूसरे चरण वाले बूथों पर जाएगी।

अब किराएदार बनेंगे घर के मालिक, सरकार ने लगाई मुहर

बीजेपी ने गुजरात में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए जनता का मत हासिल करने के लिए ये नया तरीका निकाला है। हालंकि बीजेपी का यह तरीका मततदाताओं को रिझाने में कितना कारगर सिद्द होगा ये तो चुनाव के नतीजों के साथ साबित हो जाएगा, फिलहाल इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी ने काफी उत्सुकता दिखाई है।

LIVE TV