गुजरात चुनाव से पहले ही कोर्ट के एक फैसले ने भाजपा को दी बड़ी राहत, हार्दिक जाएंगे जेल!   

गुजरात में भाजपा विधायकअहमदाबाद। गुजरात में भाजपा विधायक के कार्यालय में तोड़फोड़ करने के आरोप में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल समेत लालजी पटेल और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ विसनगर सेशन कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी किया है।

बीती जुलाई 2016 में हार्दिक पटेल और लालजी पटेल पर भारतीय जनता पार्टी के विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यालय में हमला कर तोड़फोड़ करने का आरोप लगा था। जिसके बाद आज विसनगर सेशन कोर्ट ने इनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : कश्मीर में वार्ताकार की नियुक्ति पर बोले जनरल- सेना करती रहेगी अपना काम

गौरतलब है कि एक ओर जहां आज ही चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया है वहीं ऐसे समय में ही विसनगर की स्थानीय अदालत ने पाटीदार नेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : चुनाव आयोग ने तय कर दी गुजरात ‘रण’ की तारीख

गौरतलब है कि 182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है जिसमें पहले चरण में 89 विधानसभा सीटों के लिए नौ दिसंबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि दूसरे चरण के तहत 93 विधानसभा सीटों के लिए 14 दिसंबर को मतदान संपन्न होगा लेकिन हिमाचल प्रदेश और गुजरात दोनों ही राज्यों के चुनावी परिणाम 18 दिसंबर को एक साथ आएंगे।

LIVE TV