BJP से टिकट कटा तो छोड़ दी पार्टी, अब निर्दलीय ही चुनावी मैदान में करेंगे दो-दो हाथ

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल ने टिकट न मिलने के बाद असंतोष जाहिर करते हुए गुरुवार को पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

भाजपा

विजय अग्रवाल ने रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने अपना हस्तलिखित इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष धरम लाल कौशिक को सौंप दिया है।

विजय अग्रवाल वर्ष 2003 से 2008 तक रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक रहे थे। वर्ष 2008 में हुए चुनाव में वे कांग्रेस के शक्राजीत नायक से हार गए थे। इसके बाद भाजपा ने साल 2013 में विजय की जगह रोशन लाल अग्रवाल को मैदान में उतारा था।

अन्नाद्रमुक उपचुनाव का सामना करने के लिए तैयार : पलनीस्वामी

इस बार विजय को उम्मीद थी कि उन्हें भाजपा की ओर से दोबारा टिकट मिलेगा लेकिन रोशन अग्रवाल को दोबारा से टिकट दिए जाने के बाद गुस्साए विजय ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया।

..तो क्या नीतीश कुमार का हो चुका है अपहरण? गुलाम नबी आजाद तो कुछ ऐसा ही कह रहे हैं

विजय ने घोषणा की है कि वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में रायगढ़ से चुनाव लड़ेंगे। विजय के कई समर्थकों ने भी भाजपा को अपना इस्तीफा भेज दिया है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV