भाजपा सरकार भ्रष्टाचार व घोटालों की सरकार है : माकपा

लखनऊ। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्‍सवादी) की उप्र राज्य मंत्रिपरिषद ने कहा है कि भाजपा सरकारें भ्रष्टाचार और घोटालों की सरकारें बन चुकी हैं।माकपा के राज्य सचिव हीरालाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में शिक्षक भर्ती में हुआ भ्रष्टाचार अभूतपूर्व व बेमिसाल है। इस भ्रष्टाचार और घोटाले ने तमाम युवकों का भविष्य बर्बाद कर दिया है।

भाजपा

उच्च न्यायालय तक को कहना पड़ा कि ‘हम आंखे बंद करके बैठ नहीं सकते’ और इस भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई द्वारा कराने का आदेश उच्च न्यायालय द्वारा दिया गया है।

पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देंगे लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप, कोर्ट में दाखिल की अर्जी

उन्होंने कहा कि उधर केंद्र की भाजपा सरकार ने राफेल विमान सौदे में अब तक के सबसे बड़े रक्षा घोटाले को अंजाम दिया है। इस घोटाले के पीछे मोदी सरकार की मंशा भारत के सार्वजनिक क्षेत्र को दरकिनार कर एक पूंजीपति अंबानी को फायदा पहुंचाना रही है।

उन्होंने कहा कि पार्टी के राज्य मंत्रिपरिषद ने कहा कि अब भाजपा पूरी तरह से बेनकाब हो चुकी है और उसकी सरकारें एक के बाद एक भ्रष्टाचार और घोटालों में रिकार्ड कायम कर रही हैं।

हीरालाल यादव ने नियुक्ति की मांग को लेकर विधानसभा के सामने प्रदर्शन कर रहे बीटीसी शिक्षकों पर लाठीचार्ज किए जाने की निंदा की है।

LIVE TV