भाजपा पर मेहरबान दानदाता, मिला अन्य से चार गुना ज्यादा चंदा

चंदा भाजपा कोनई दिल्ली। गुजरात में भारतीय जनता पार्टी पर लोगों को ‘भरोसा’ ज्यादा है। तभी तो चंदा भाजपा को दिल खोल कर दिया गया है। राज्य में मौजूद अन्य पांच राजनीतिक पार्टियों के कुल चंदे से करीब चार गुना ज्यादा चंदा भाजपा को मिला है।

एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के अध्ययन के अनुसार बीजेपी को साल 2011-12 से 2015-16 के बीच कुल 80.45 करोड़ रुपये चंदा 2186 दानदाताओं से मिला। वहीं कांग्रेस, सीपीएम, सीपीआई, बीएसपी और एनसीपी को गुजरात से इस दौरान कुल मिलाकर 17.10 करोड़ रुपये ही चंदा मिला।

गुजरात से बीजेपी को मिला चंदा उसे दूसरे राज्यों से मिले चंदे से ज्यादा है। बीजेपी को इस दौरान मिले कुल राजनीतिक चंदे 801.675 करोड़ रुपये का करीब 10 प्रतिशत उसे केवल गुजरात से मिला।

यह भी पढ़ें : एयरलिफ्ट हो सकती है हनुमान प्रतिमा, अतिक्रमण बढ़ने के कारण विचार करने का आदेश

बीजेपी को गुजरात से करीब 97.55 करोड़ रुपये चंदा मिला। गुजरात से सभी राष्ट्रीय पार्टियों को मिले चंदे का ये करीब 82 प्रतिशत है। पांच अन्य राष्ट्रीय दलों को गुजरात से मिले कुल चंदे का ये 4.7 गुना है।

बीजेपी के अलावा बाकी पांच राष्ट्रीय दलों में गुजरात से सबसे ज्यादा चंदा कांग्रेस को मिला। इन पांच दलों को मिले कुल 17.10 करोड़ रुपये में से करीब 14.09 करोड़ रुपये कांग्रेस को मिले। कांग्रेस को ये चंदा कुल 53 दानदाताओ से मिला।

सीपीएम को करीब तीन करोड़ रुपये, सीपीआई को करीब एक करोड़ रुपये और एनसीपी और बीएसपी ने इस दौरान गुजरात से 20 हजार रुपये से अधिक राशि के चंदा न मिलने की बात कही। राजनीतिक दलों को इन पांच सालों में चंदा देने में सबसे आगे कार्पोरेट घराने ही रहे।

यह भी पढ़ें : जोड़ो का भयंकर दर्द कर देगा पल भर में गायब, नींबू का ये सरल सा उपाय

टोरेंट पावर नामक कंपनी ने सबसे ज्यादा चंदा दिया। इस कंपनी में पांच साल में करीब 23 करोड़ रुपये राजनीतिक दलों को चंदा दिया जिसमें से 13.62 करोड़ रुपये बीजेपी को, 5.5 करोड़ रुपये कांग्रेस को और एक करोड़ रुपये एनसीपी को दिया।

टोरेंट फार्मा नामक कंपी ने बीजेपी को नौ करोड़ रुपये, कांग्रेस को 3.50 करोड़ रुपये और एनसीपी को एक करोड़ रुपये दान दिया। कैडिला हेल्थकेयर ने बीजेपी को 2.60 करोड़ रुपये, कांग्रेस को एक करोड़ रुपये और एनसीपी को एक करोड़ रुपये चंदे के तौर पर दिया।

चुनाव आयोग के नियमों के अनुसार राजनीतिक दलों को 20 हजार रुपये से ज्यादा चंदे की जानकारी आयोग को देनी होती है।

 

LIVE TV