कांग्रेस ने उड़ाया था मजाक, भाजपा ने दिया ‘विकास’ को टिकट

कांग्रेसनई दिल्ली। भाजपा के विकास को पागल करार देने वाली कांग्रेस के सामने आखिरकार ‘विकास’ आ ही गया है। बीजेपी ने शुक्रवार को गुजरात चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में कुल 13 नाम थे। इसमें ही विकास को टिकट दिया गया।

गुजरात चुनाव के लिए बीजेपी ने दो चरणों में होने वाले चुनावों के लिए अपने 182 में से 148 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। बीजेपी की पांचवी लिस्ट में सबसे प्रमुख नाम उस ‘विकास’ का रहा जिसे गुजरात में 22 सालों से सत्ता से दूर कांग्रेस पार्टी के कैंपन में तो पागल और लापता करार दिया। लेकिन बीजेपी के लिए वही कैंपन का मुख्य चेहरा है।

यह भी पढ़ें : कटासराज मंदिर: पाक में हिंदू के अधिकारों के लिए हर हद पार कर जाएगी कोर्ट

बीजेपी के गुजरात चुनाव कैंपेन में ‘मैं हूं विकास, मैं हूं गुजरात’ में ‘विकास’ का अहम किरदार निभाने वाले गुजराती एक्टर हितेश कनोडिया को पार्टी ने साबरकांठा जिले की इडर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है।

बता दें कि, हितेश इससे पहले भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं। साल  2012 में हितेश खेड़ा जिले की काडी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी से चुनाव हार गए थे।हितेश पूर्व बीजेपी विधायक और गुजराती एक्टर नरेश कनोडिया के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें : समुद्र में ISRO संभालेगा मोर्चा, आतंकी तो क्या परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा

बीजेपी ने शुक्रवार को अपनी पांचवी लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट के अनुसार धानेरा सीट से मावजीभआई देसाई, वडगाम (सु) से विजयभाई चक्रवती, पाटण सीट से रणछोड़भाई रबारी, उंझा विधानसभा सीट से नारायणभआई एल। पटेल, कड़ी (सु) सीट से पुंजाभाई सोलंकी, माणसा से श्री अमित भाई चौधरी, ठक्कर बापानगर से वल्लभभाई जी काकडिया, धंधुआ से कालुभाई डाभी, नडीयाद सीट से पंकजभाई देसाई और कालोल विधानसभा सीट से सुबनबेन प्रवीण सिंह चौहान, विजापुर सीट से रमणभाई पटेल, इडर (सु) हितेश भाई कनोडिया, दहेगाम सीट से बलराजसिंह कल्याणसिंह चौहान को टिकट दिया गया है।

LIVE TV