BJP के सहयोगी दल जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने बताया नीतीश को कुमार पीएम मटीरियल

बीजेपी के सहयोगी दल जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बड़ा बयान दिया जिसने बिहार की राजनीति में खलबली मचा दी है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार पीएम मटीरियल हैं और प्रधानमंत्री बनने के लिए जो गुण चाहिए वे नीतीश कुमार में मौजूद हैं।

upendra kushwaha on nitish kumar: Nitish kumar hain PM Material Upendra  kushwaha ke iss bayan bihar me chadha siyasi para : नीतीश कुमार हैं  प्रधानमंत्री मैटेरियल उपेंद्र कुशवाहा के बयान से बिहार

कुशवाहा ने कहा कि पीएम मोदी के अलावा जो कुछ नेता पीएम बनने योग्य हैं उनमें सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हैं। साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को लेकर भी बड़ी बात कही कि नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं। जनता ने उनको प्रधानमंत्री बनाया है। अच्छा काम कर रहे हैं, लेकिन उनके अतिरिक्त और भी कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री बनने की काबलियत रखते हैं। उनमें से एक नीतीश कुमार भी हैं।

कुशवाहा ने कहा, ‘हां जब तक नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री हैं तब तक उनके पद को चुनौती देने की बात नहीं कह रहा हूं, हम लोग गठबंधन में उनके साथ हैं। लेकिन नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री पद की सभी काबलियत हैं। इससे पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने भी कहा था कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं।

LIVE TV