BJP ने जारी की लिस्ट- सनी देओल और किरण खेर इन जगहों से होंगे मैदान में !
चुनाव 2019: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मंगलवार देर शाम पंजाब के तीन उम्मीदवारों की सूची जारी (BJP List) की. बीजेपी की इस सूची में पंजाब की तीन सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए गए हैं.
आज ही भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने वाले सनी देओल को पंजाब के गुरदासपुर से टिकट दिया गया है.
वहीं, किरण खेर को एक बार फिर चंडीगढ़ से मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा होशियारपुर से सोम प्रकाश को टिकट दिया गया है. भारतीय जनता पार्टी की यह 26वीं लिस्ट है.
अब Avengers: Endgame थिएटरों में चलेगी दिन-रात, लिया गया ये बड़ा फैसला !
BJP पार्टी धीरे-धीरे बॉलीवुड की पार्टी ज़्यादा बनती जा रही है , खैर अब देखना होगा ये सितारे कितनी अपनी चमक बिखेर पाते हैं.