अब Avengers: Endgame  थिएटरों में चलेगी दिन-रात, लिया गया ये बड़ा फैसला !

एवेंजर्स सीरीज़ की आखिरी किस्त ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ ने रिलीज़ से पहले ही दुनियाभर में कहर बरपा रखा है. और इसमें इंडिया भी खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. 21 अप्रैल, दोपहर 12 बजे से इंडिया में फिल्म की अडवांस बुकिंग शुरू हुई थी.

अगले कुछ ही घंटों में फिल्म के शुरुआती तीन दिनों के सारे टिकट बुक हो गए. बावजूद इसके लाखों लोग टिकट बुक करने की नाकाम कोशिश में लगे हुए हैं. लेकिन अब एक ऐसा फैसला आया है, जिससे लग रहा है कि बाकी लोगों को भी वीकेंड पर ‘एवेंजर्स’ देखने का मौका मिल जाएगा.

बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक कुछ बड़ी और मशहूर मल्टीप्लेक्स चेंस को 24 घंटे फिल्म चलाने की परमिशन मिल गई है. लेकिन इस दौरान वो सिर्फ ‘एवेंजर्स एंडगेम’ ही चला पाएंगे. लोगों को इस फिल्म को देखने में इतना ज़्यादा इंट्रेस्ट है कि वो टिकट बुक करने से पहले रात-दिन नहीं देख रहे हैं. जिसे जहां, जितने में टिकट मिल रहा है, वो उठा ले रहा है.

अब तक सीन ये था कि रात 12 बजे के बाद सिनेमाघरों में कोई फिल्म नहीं चलती है. हालांकि ये दिक्कत सिर्फ इंडिया में ही है. बाकी देशों में देर रात और तड़के सुबह भी आप फिल्म देखने जा सकते हैं. यहां तक कि पाकिस्तान में भी कुछ जगहों पर ऐसा होता है. और इस समय में भी ये थिएटर्स ठीक-ठाक भरे होते हैं.

हरियाणवी फिल्म ‘छोरियां छोरों से..’ इस दिन होगी रिलीज, देखें फिल्म की स्टोरी

इससे पहले भी कई फिल्मों को देर रात तक दिखाने की परमिशन मांगी गई थी. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. इससे पहले सिर्फ बाल ठाकरे की नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर बायोपिक ‘ठाकरे’ की स्क्रीनिंग सुबह सवा चार बजे हुई थी.

मुंबई के एक मल्टीप्लेक्स में. मुंबई के कार्निवाल आईमैक्स (वडाला) थिएटर ने शनिवार से ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ की सुबह तीन बजकर बीस मिनट के शो की बुकिंग खोली हुई है. फिलहाल बड़े शहरों के मल्टीप्लेक्स में ही लेट नाइट और अर्ली मॉर्निंग शोज़ चलाने की बता चल रही है.

 

जिस तरह का क्रेज और एक्साइटमेंट ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ के लिए नज़र आ रही है, उससे लगता तो ये है कि मल्टीप्लेक्स वालों के लिए ये फैसला फायदेमंद साबित होने वाला है. ट्रेड पंडितों के मुताबिक पहले कुछ दिनों तक फिल्म के ये शोज़ भी हाउसफुल ही रहने वाले हैं. ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ सबसे पहले चीन में 24 अप्रैल को रिलीज़ होगी.

और इसके बाद 26 अप्रैल को इसे अमेरिका समेत दुनियाभर में इसे रिलीज़ किया जाएगा. इससे पहले भी ‘एवेंजर्स: इंफिनिटी वॉर’ को भी चीन में ही रिलीज़ किया गया था. और इससे फिल्म के प्रोड्यूसर्स को बहुत फायदा पहुंचा था.

मॉरल ऑफ द स्टोरी ये है कि अगर आपको ‘एवेंजर्स: एंडगेम’ देखना है, तो आप किसी भी वक्त देख सकते हैं. इंडिया में ये फिल्म 24 घंटे अलग-अलग शोज़ में चलती रहेगी. और अगर आपको टिकट नहीं मिल पा रहा, तो आप बुकिंग साइट के चक्कर लगाते रहिए, जैसे ही वो देर रात और सुबह वाले शोज़ की बुकिंग खोलेंगे, आपका काम हो जाएगा. अगर बिना किसी स्पॉयलर पाए पिक्चर देखनी है, तो सावधान रहिए. सतर्क रहिए. जागते रहिए!

 

LIVE TV