बिश्नोई समाज की नजर में खटक रहा सलमन का सुकून, लिया बड़ा फैसला
मुंबई। 50 घंटे जेल में बिताने के बाद सलमान खान को जमानत मिल चुकी है। बीते दिन जिला एवं सत्र न्यायालय के न्यायाधीश रविंद्र कुमार जोशी ने शनिवार को 1998 के काले हिरणों के शिकार मामले में सलमान को 50 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी है। जेल से रिहा हुए सलमान का स्वागत उनके फैंस के बेहद धूम धाम से किया है।
सलमान को जमानत मिलने से उनके करीबी बेहद खुश हैं। लेकिन उनकी खुशी लंबे समय तक बरकरार नहीं रहने वाली है क्यों कि उसे किसी की नजर लग चुकी है। सलमान को जमानत मिलने से बिश्नोई समाज बेहद आहत हुआ है।
बिश्नोई समाज ने फैसला लिया है कि जल्द ही वह सलमान के खिलाफ हाई कोर्ट में अर्जी लगाएगा। इतना ही नहीं बिश्नोई समाज तब्बू, नीलम कोठारी, सोनाली बेंद्रे और सैफ अली खान के बरी हो जाने से भी खुश नहीं है। हाई कोर्ट में उनके खिलाफ भी अपील करेंगे।
बिश्नोई समाज ने ही कांकाणी काला हिरण शिकार मामले को अबतक दबने नहीं दिया है। जैसे ही इनको खबर लगी थी कि सलमान के हाथों ऐसा कुछ हुए है। इनके समाज के लोग तुरंत एक्टिव हो गए थे। असल में बिश्नोई समाज काले हिरण और बाकी सभी वन जीव को देवता का दर्जा देते हैं।
यह भी पढ़ें: कास्टिंग काउच से तंग आकर एक्ट्रेस ने बीच सड़क पर उतारे कपड़े, केस दर्ज
यह भी पढ़ें: गालीबाज बनना पड़ा महंगा, कपिल के खिलाफ शिकायत दर्ज
बता दें, दोनों पक्षों के बीच सुबह बहस पूरी हो जाने के बाद न्यायाधीश जोशी ने सलमान को 50-50 हजार रुपए के दो निजी मुचलके पर जमानत मिली है। साथ ही सलमान को बिना इजाजत के विदेश जाने से भी मना किया गया है।