
बॉलीवुड में कई एक्टर ऐसे आए हैं जो दूसरे देशों के नागरिक हैं. इनमें सबसे ज्यादा पाकिस्तान से ताल्लुक रखने वाले रहे हैं. चाहे वो सिंगर हों या एक्टर इन सभी ने हिंदी सिनेमा से काफी शौहरत कमाई है. उनमें से एक हैं पाकिस्तानी अभिनेता अली जफर. अली एक एक्टर ही नहीं, अच्छे सिंगर और राइटर भी हैं. उन्होंने कई गाने खुद लिखे और गाएं हैं. आज वे अपना 40वां जन्दिन मना रहे हैं. इस मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन का एक दर्द भरा किस्सा…
अली जफर ने पाकिस्तान में नाम कमाने के बाद हिंदुस्तान की ओर रुख किया था। उनके हिंदुस्तान में शोहरत कमाने के बाद कई पाकिस्तानी कलाकारों के लिए बॉलीवुड के दरवाजे खुल गए थे। अली के जीवन में एक वक्त ऐसा भी आया था जब उनकी इमेज पर दाग लगा था। अली का नाम #MeToo में आने के बाद उन्हें जोरदार धक्का लगा था। ऐसा धक्का जिसे वो सहन नहीं कर पा रहे थे।
पीएम इमरान ने दिए ट्विटर और जूम को बंद करने के आदेश
दरअसल अली जफर के ऊपर एक पाकिस्तानी गायिका ने शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। मीशा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा सा पोस्ट लिखा था। जिसके जरिए उन्होंने अली के ऊपर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था। मीशा ने अपने पोस्ट में लिखा था, ‘मैं इसलिए इस पोस्ट को शेयर कर रही हूं ताकि हमारे समाज में ऐसे मामलों पर चुप्पी के रिवाज को तोड़ा जा सके। यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं पर खुलकर बात करना आसान नहीं है, लेकिन अब मेरे लिए चुप रहना मुश्किल है।’
इस पोस्ट में आगे मीशा ने पूरी घटना बयां की। साथ ही ये भी बताया कि ये सबकुछ उनके साथ तब हुआ जब वो इंडस्ट्री में सशक्त थीं ना कि कोई नई सिंगर। उनका कहना था कि इस घटना के बाद वो सदमे में चली गई थीं। हालांकि मीशा के इस तरह के आरोपों के बाद अली भी चुप नहीं बैठे और उन्होंने लंबी लड़ाई लड़ी थी। लेकिन अपने ऊपर लगे इन आरोपों को अली बर्दाश्त ना कर सके और एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान इस बारे में बात कर फूट फूटकर रोए।
अली ने अपने इस इंटरव्यू में कहा था कि, ‘इन आरोपों के बाद मैंने बहुत सहन किया। इससे सिर्फ मैं ही प्रभावित नहीं हुआ, मेरा पूरा परिवार प्रभावित हुआ है। लेकिन अब मैंने फैसला किया है कि मैं इस पर एक्शन लूंगा।’ ये बात कहते-कहते अली इमोशनल हो गए और फिर रोने लगे थे। गौरतलब है कि अली ने बॉलीवुड में कई फिल्में जैसे, ‘मेरे ब्रदर की दुल्हन’, ‘लंदन पैरिस न्यूयॉर्क’, ‘किल दिल’ और ‘चश्मे बद्दूर’ जैसी फिल्मों में काम किया है।