Birthday 2020: आमिर ने पहली पत्नी के लिए लिखी थी अपने खून से चिट्ठी, तलाक के बाद टूट गए थे …

जब बात बॉलीवुड में खान्स की हो तो उनमें आमिर खान नाम जरुर आता है. बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आमिर साल में एक मूवी करते हैं और उस मूवी से ही सभी का दिल जीत लेते हैं. फिल्मों के अलावा उनकी निजी जिंदगी की बात करें तो वो भी कई उतार-चढ़ाव से भरी रही. आज हम आपको उनकी पहली पत्नी के संग उनके किस्सों के बारे में बताने जा रहे हैं…

 

आमिर

 

आमिर खान ने अपनी फिल्मी सफर की शुरुआत फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की थी। पहली फिल्म से आमिर का सितारा ऐसा चमका कि उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा। यह बात बहुत ही कम लोगों को पता होगी कि फिल्मों में डेब्यू से पहले ही आमिर अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को दिल दे बैठे थे। रीना दत्ता के लिए आमिर की दीवानगी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार उन्होंने रीना के लिए अपने खून से चिट्ठी तक लिख दी थी।

दिल्ली हिंसा: अंकित शर्मा हत्या मामले में आरोपी सलमान ने किया चौंकाने वाला खुलासा!

आमिर के ऐसा करने पर रीना को काफी गुस्सा आया और उन्हें दोबारा ऐसा न करने के लिए भी बोला था। अलग-अलग धर्म होने की वजह से आमिर और रीना की शादी में काफी दिक्कतें आई थीं। इन सभी परेशानियों का सामना करते हुए आमिर और रीना ने साल 1986 में शादी कर ली थी। कहा जाता है कि आमिर और रीना ने अपनी शादी परिवार वालों से छुपाकर की थी। शादी के बाद आमिर के परिवारवालों ने रीना को स्वीकार कर लिया था। इसके बाद आमिर और रीना के दो बच्चे हुए। रीना ने बेटी इरा और बेटा जुनैद खान को जन्म दिया।

 

वहीं फिल्म लगान की शूटिंग के दौरान आमिर खान की जिंदगी में काफी बड़ा बदलाव आया। फिल्म लगान के सेट पर उनकी मुलाकात किरण राव से हुई। किरण राव से मुलाकात पर आमिर खान ने कहा था कि फिल्म लगान के दौरान किरण बस मेरी टीम का हिस्सा थीं। उस समय वह असिस्टेंट डायरेक्टर थीं। मैं रीना से तलाक के बाद किरण से मिला।

 

आमिर खान ने आगे कहा कि, ‘तलाक के बाद मैं ट्रॉमा से गुजर रहा था। उसी दौरान एक दिन किरण से बातचीत बढ़ी और दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे।’ लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद आमिर खान और किरण राव ने साल 2005 में शादी की। वहीं 5 दिसंबर 2011 को सेरोगेसी के जरिए आमिर और किरण राव के घर एक बेटे का जन्म हुआ। इन दोनों के बेटे का नाम आजाद राव खान है।

 

LIVE TV