Birthday 2020: फिल्मों में रोमांस भरने वाले भंसाली का इस कोरियोग्राफर पर आया था दिल

जब बात होती है फिल्मों में बड़े सेट और अच्छे निर्देशन की तो संजय लीला भंसाली का नाम ही दिमाग में आता है. उनका निर्देशन का स्टाइल और फिल्मों का टेस्ट बाकियों से बिल्कुल अलग है. आज संजय लीला भंसाली अपना जन्मदिन मना रहे हैं तो चलिए जानते हैं उनके बारे में जो शायद आप भी नहीं जानते होंगे.

SANJAY LEELA

संजय लीला भंसाली का जीवन

गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले संजय लीला भंसाली का जन्म मुंबई में साल 1963 में हुआ था. भंसाली ने अपनी 12 वीं कक्षा की शिक्षा हासिल करने के बाद पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला ले लिया था. यहां से भंसाली ने फिल्म बनाने से जुड़ी अपनी पढ़ाई को पूरा किया. जिसके बाद भंसाली ने संपादन  का भी कोर्स किया था. वहीं कहा जाता है कि भंसाली जब छोटे थे तभी से उनका सपना एक निर्देशक बनने का था.

Indian Idol 11: शो को मिला सनी हिंदुस्तानी में अपना विजेता, जानें क्या मिला इनाम

संजय लीला भंसाली के परिवार में उनके माता-पिता के अलावा एक बहन हैं. भंसाली के पिता का नाम नवीन भंसाली है और वो एक फिल्म निर्माता थे. वहीं भंसाली की मां का नाम लीला भंसाली है और कहा जाता है कि वो कपड़े सिला करती थी. वहीं इनकी बहन बेला सहगल बतौर सिनेमेटोग्राफर काम करती हैं. भंसाली अपनी मां के काफी करीब थे और इसी के चलते इन्होंने अपने नाम के आगे अपनी मां का नाम जोड़ रखा है.

संजय लीला भंसाली के करियर की शुरुआत

फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद भंसाली को विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करने का मौका मिला था. इन दोनों महान निर्देशकों ने एक साथ कार्य करते हुए दो फिल्में बनाईं थी. जिसमें से पहली फिल्म का नाम ‘परिंदा’ था जो कि साल 1989 में रिलीज हुई थी. वहीं दूसरी फिल्म का नाम ‘1942 लव स्टोरी ’ थी, जो कि साल 1994 में रिलीज हुई थी. इन फिल्मों में भंसाली ने एक सहायक निर्देशक बन कार्य किया था. इन फिल्मों को बनाने के दौरान भंसाली ने फिल्मों को बनाने की बारीकियों को और अच्छे से समझा

संजय लीला भंसाली की पहली फिल्म

विधु विनोद चोपड़ा से निर्देशन से जुड़ी बारीकियों को सीखने के बाद भंसाली ने साल 1996 में बतौर निर्देशक अपनी पहली फिल्म बनाई. फिल्म ‘खामोशी’ के जरिए भंसाली द्वारा किए गए निर्देशन की पहली झलक देखने को मिली. इस फिल्म में इन्होंने मुख्य भूमिका में सलमान खान और मनीषा कोइराला को लिए था. हालांकि की ये फिल्म लोगों द्वारा पसंद नहीं की गई थी. लेकिन भंसाली के काम की तारीफ खूब की गई थी.

संजय लीला भंसाली को मिले पुरस्कार

हिंदी फिल्म जगत को भंसाली ने कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और उनके इस योगदान के लिए उनको भारत सरकार द्वारा सम्मानित भी किया गया है. साल 2015 में उन्हें भारत सरकार द्वारा सम्मानित करते हुए पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा गया था. वहीं इस महान निर्देशक ने अभी तक चार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार को भी अपने नाम किया हुआ है. भंसाली को ये पुरस्कार उनके द्वारा बनाई गई फिल्म ‘देवदास’, ‘ब्लैक’, ‘मैरी कॉम’ और ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए दिए गए थे. वहीं इस महान निर्देशक ने दस फिल्मफेयर पुरस्कार भी अपने नाम किए हुए हैं.

संजय लीला भंसाली की लव लाइफ

संजय लीला भंसाली ने कई रोमांटिक फिल्म बनाई हैं लेकिन उनकी निजी जिंदगी में कोई भी ऐसा खास इंसान नहीं है, जो उनके दिल के करीब हो. कहा जाता है कि भंसाली काफी शांत स्वभाव के हैं और उनको अकेले रहना पसंद है. वहीं जब  ‘हम दिल दे चुके सनम’  फिल्म बन रही थी, तो उस वक्त उनकी जिंदगी में प्यार ने दस्तक दी थी और उनको अपनी फिल्म की कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट से प्यार हो गया था. इन दोनों का ये रिश्ता शादी तक भी पहुंच गया था. लेकिन किन्हीं कारणों से भंसाली और वैभवी की शादी नहीं हो पाई थी. वहीं उनकी जिंदगी में वैभवी के बाद कोई भी दूसरी लड़की नहीं आई.

 

LIVE TV