गर्भवती महिला ने पुल पर ही दिया बच्ची को जन्म

विकासनगर। राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं की बात करें तो अक्सर लोगों की इस पर उंगली उठती दिखाई दी है। ऐसा ही एक मामला विकासनगर के त्यूणी से सामने आया है। एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के रहते पुल के ऊपर बच्ची को जन्म दिया है।  इस शर्मनाक घटना से  यहां की स्वास्थ्य सेवाएं लचर होती नजर आई है। आगे पढ़िए पूरा मामला…

अपने गानों से हंसाने वाली ढिंचैक पूजा का घरवालों ने किया बुरा हाल, फूट-फूट कर रोईं

बनीता पत्नी दिनेश निवासी सुनारा डाम्टी आराकोट उत्तरकाशी जो कि गर्भवती चल रही थी, कि अचानक मंगलवार की शाम करीब साढ़े चार बजे बनीता को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई जिसके चलते उसके परिजन उसे लेकर त्यूणी पीएचसी ले आए। लेकिन जब वह अस्पताल पहुंचे तो वहां उन्हें ताले लटके दिखाई दिए और साथ ही वहां कोई भी स्टाफ मौजूद नहीं दिखा।

पीड़ित बनीता के परिजनों द्वारा काफी इंतेजार के बाद जब कोई भी कर्मचारी अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा, प्रसव पीड़ा से कराहती बनीता को देख उसके परिजन उसे वापस त्यूणी बाजार ले आए। लेकिन बीच रास्ते स्थित झूला पुल पर बनीता के प्रसव पीड़ा तेज़ हो गई, जिससे वह वहीं लेट गई। जहां कुछ ही देर में बनीता ने उस झूला पुल पर ही एक बच्ची को जन्म दिया। स्थानीय लोगों के मुताबिक जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ हैं। लेकिन इस पूरी घटना से लोगों में बहुत रोष है।

आपको बता दें कि त्यूणी पीएचसी में एक भी चिकित्सक तैनात नहीं है। पूरा अस्पताल एक फार्मासिस्ट वीसी जोशी के भरोसे चल रहा है। इन सब बातों से साफ जाहिर होता है कि मरीजों के साथ कैसा खिलवाड़ हो रहा है। वहीं, फार्मासिस्ट का कहना है कि कि अस्पताल में न तो एएनएम है और नहीं ही कोई महिला चिकित्सक मौजूद है।

ऐसे में वह कैसे किसी महिला का प्रसव करा सकते हैं। उधर डिप्टी सीएमओ संजीव दत्त का कहना है कि अस्पताल में तीन चिकित्सकों की तैनाती के लिए प्रस्ताव शासन को भेजे गये हैं। लेकिन अब तक तैनाती नहीं हो पायी। ऐसे में वह खुद लाचार हैं।

कार्बन ने 7 हजार से कम में लांच किया ‘टाइटेनियम जंबो’

LIVE TV