तस्वीरें क्लिक करना है पसंद तो इस वीकेंड पर करें दुधवा नेशनल पार्क की सैर

अगर आपको भी घूमने के साथ तस्वीरें क्लिक करना पसंद है तो तैयार हो जाइए, दुधवा नेशनल पार्क की सैर करने के लिए. दुधवा नेशनल पार्क में कुछ दिनों में यूपी वन निगम और फिक्की द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल बर्ड फेस्टिवल लगने वाला है.

दुधवा नेशनल पार्क

खूबसूरत और रंग-बिरंगे पक्षी सभी को पसंद है. यह बर्ड फेस्टिवल दुधवा नेशनल पार्क में 9 से 11 फरवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. इस बर्ड फेस्टिवल का आयोजन उत्तर प्रदेश में पर्यावरण पर्यटन को बढ़ावा देने की उम्मीद से किया जा रहा है.

दुधवा नेशनल पार्क  भारत- नेपाल सीमा के पास उत्‍तर प्रदेश राज्‍य के तराई बेल्‍ट में स्थित है. इसे 1958 में वन्‍यजीव अभयारण्‍य के रूप में स्‍थापित किया गया था और 1977 में यह एक राष्‍ट्रीय उद्यान बन गया था.  यह उद्यान दो भागों में विभाजित है : किशनपुर वन्‍यजीव अभयारण्‍य और कतरनियाघाट वन्‍यजीव अभयारण्‍य.

यह भी पढ़ेंः मौत के किले में हो चुके कई हादसे, फिर भी रोमांच के लिए जाते हैं लोग

यह लगभग 811 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है, जिसमें 38 प्रजाति के स्तनधारी, 16 प्रजाति के सरीसृप और पक्षियों की कई प्रजातियां शामिल हैं.

भारतीय उपमहाद्वीप में पाए जाने वाले लगभग 1300 पक्षियों में, 450 से ज्यादा प्रजातियां अकेले दुधवा रिजर्व में देखी जा सकती हैं. इनमें हॉर्नबिल, रेड जंगल फ़ॉवल, पीटा फोवल, बंगाल फ्लोरिकन, मत्स्य पालन ईगल, बंगाल फ्लोरिकन, सर्प ईगल, ऑस्प्रे, स्वर्ग फ्लाईकचर, वुडपैकर्स, शामा, इंडियन पिटा, ओरिओल्स, एमेरल्ड कबव आदि शामिल हैं. सर्दी के मौसम में  दुधवा नेशनल पार्क में विभिन्न प्रवासी पक्षियों को देखा जा सकता है.

यह भी पढ़ेंः ऐसे शहरों की करें सैर, जहां बसे हैं क्रिकेटर्स के रेस्तरां

पर्यटक इस फेस्टिवल में चाहे तो जंगल सफारी का मजा लेकर वहां मौजूद जानवरों को भी निहार सकते हैं.

नेशनल पार्क में टेंट की बुकिंग के लिए आपको करीब 8500 रुपए प्रति रात के आधार पर चुकाने होंगे, जिसमें रहने, भोजन, सफारी, सभी सत्रों में प्रवेश, सांस्कृतिक कार्यक्रम आदि शामिल हैं.

LIVE TV