ऐसे शहरों की करें सैर, जहां बसे हैं क्रिकेटर्स के रेस्तरां

अगर आप क्रिकेट और घूमना-फिरना पसंद करते हैं और उसके साथ ही खाने-पीने के भी शौकीन हैं तो ऐसे शहरों की सैर करें, जहां घूमने के साथ खाने का अच्छा इंतजाम हो. आपको ऐसे शहरों में जरूर जाना चाहिए, जहां पर फेवरेट क्रिकेटर्स के रेस्तरां हैं. वहां जाकर आप न सिर्फ खाने का स्वाद ले सकते हैं, बल्कि उस शहर में भी घूम सकते हैं.

क्रिकेटर्स के रेस्तरां

विराट कोहली

विराट कोहली ने साल 2017 की शुरुआत में दिल्ली के आरके पुरम में एक न्यूएवा नाम से एक रेस्टोरेंट खोला, जो कि अपनी अच्छी सर्विसेज की वजह से काफी सुर्खियां बटोर रहा है.

सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर को खाना बनाने का बेहद शौक है. ऐसे में खाने के बेहद शौकीन सचिन मैदान के बाहर रेस्तरां का बिजनेस कर रहे हैं. मुंबई में इनके दो रेस्टोरेंट तेंदुलकर्स और सचिन हैं.

जहीर खान

जहीर खान ने 2005 में अपना पहला रेस्तरां पुणे में खोला था, जिसका नाम उन्होंने ‘जेके’एस’ डाइन फाइन’  रखा. आज इस रेस्टो्रेंट की महाराष्ट्रमें एक पूरी चेन है. 2013 में पुणे में ही उन्होंने एक लॉन्ज खोला जिसका नाम ‘टॉस’ रखा.

रविंद्र जडेजा

भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने 2012 में राजकोट में जड्डूस नाम से रेस्तरां की शुरुआत की थी. जब जडेजा के इस नए रेस्तरां का उद्घाटन हुआ तब वो भारतीय टीम के साथ थे. जडेजा के रेस्तरां को अभी उनकी बहन चला रही हैं.

कपिल देव

कपिल ने 2006 में चंडीगढ़ में कपिल्स इलेवेन रेस्टोरेंट खोला था. आज इस रेस्टोेरेंट के देश के अलग– अलग शहरों में कई ब्रांच हैं.

 

LIVE TV