महोबा: भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा साले की दर्दनाक मौत, पुलिस ने कहा ये

बुंदेलखंड के महोबा में रफ्तार का कहर देखने को मिला, जहाँ शादी समारोह से लौट रहे बाइक सवार जीजा साले को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार उछलकर सड़क पर गिरकर अचेत हो गए।

सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है, और परिजनों को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई।

मामला पनवाड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत झाँसी मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहाँ जगपुरा गाँव निवासी सुरेश अहिरवार अपने जीजा नवल किशोर निवासी धौर्रा थाना अजनर के साथ कुलपहाड़ में शादी समारोह में शामिल होकर बाइक से घर लौट रहा था, तभी महुआ मोड़ के पास सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों उछलकर सड़क पर जा गिरे।

हादसे के बाद ट्रक को छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुँची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। सीओ सिटी दीपक दुबे ने बताया कि ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई है। ट्रक को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश की जा रही है।

LIVE TV