Bihar: नीतीश सरकार ने बाहर फंसे बिहार के लोगों के खाते में 1,000 रुपये डालने की घोषणा की, ऐसे करें अप्लाई

बिहार सरकार ने उन लोगों के लिए जो बिहार के बाहर फंसे हुए है एक बड़ा कदम उठाया है. कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लगे लॉकडाउन की घोषणा के बाद बिहार के कई लोग राज्य से बाहर रोजगार के लिए गए थे, वापिस आने लगे. कई लोग पैदल भी अपने घरों की ओर रवाना हुए. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर किया गया. साथ ही वे जहां हैं वहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई. अब नीतीश सरकार ने उन लोगों के लिए एक और बड़ा कदम उठाया है. जो लोग लॉकडाउन के चलते बिहार के बाहर फंसकर रह गए हैं सरकार उन लोगों के खाते में 1,000 रुपए डालेगी. अब सवाल यह है कि इसके लिए अप्लाई कैसे करें, चलिए हम आपको बताते हैं…

 

nitish

बिहार के बाहर फंसे लोगों को कैसे मिलेंगे 1,000 रुपये
  1. सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आपदा प्रबंधन वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट-http://aapda.bih.nic.in/(S(kxdiqg2u2na42mcilrrkkb20))/Default.aspx
  2. इसके बाद बिहार कोरोना तत्काल सहायता मोबाइल एप के बैनर पर क्लिक करें।
  3. इसके बाद आपके फोन में एक APK फाइल डाउनलोड होगा जिस पर क्लिक करने के बाद एप डाउनलोड होगा।
  4. इसके बाद मोबाइल नंबर, आधार नंबर और बैंक डीटेल के साथ आपको एक फॉर्म भरना होगा।
  5. इसके बाद आधार कार्ड की फोटो और सेल्फी अपलोड करना होगा।
  6. इसके बाद मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और रजिस्ट्रेशन हो जाएगा।
  7. रजिस्ट्रेशन के बाद सरकार आपके खाते में पैसा ट्रांसफर कर देगी।
LIVE TV