सूरजपुर में विद्या किन्नर उतरी चुनाव मैदान में, बढ़ा सियासी पारा

सूरजपुर। किन्नरों ने अंबिकापुर, बिलासपुर, कोरबा के बाद अब यहां के सूरजपुर जिले की प्रेमनगर विधानसभा सीट से भी अपना उम्मीदवार उतारने का निर्णय लिया है।

किन्नर

जिले के देवनगर निवासी किन्नर विद्या मौसी ने बुधवार को समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट पहुंचकर नामांकन फार्म खरीदा है। विद्या मौसी ने प्रेमनगर सीट पर ताल ठोंकते हुए कहा कि घर-घर बधाई बांटने वाली किन्नरों की फौज अब हर घर जाकर लोगों से वोट मांगेगी।

अंबिकापुर सीट से मालती और बिलासपुर सीट से राजा किन्नर ने नामांकन पत्र खरीद कर सुर्खियां बटोरी थी, जिसके बाद सूरजपुर की प्रेमनगर विधानसभा सीट भी किन्नर विद्या मौसी की वजह से सुर्खियों में आ गई है।

मुजफ्फरपुर आश्रय गृह मामला : मुख्य आरोपी को पटियाला जेल भेजा गया

विद्या मौसी के नाम से जिले और क्षेत्र में पहचान बना चुकी किन्नर विद्या बाई के समर्थन में स्वीप कार्यक्रम की ब्रांड एम्बेसडर किन्नर काजल और किन्नर शालू व अन्य किन्नरों ने कलेक्टोरेट पहुंचकर प्रेमनगर सीट से नामांकन पत्र खरीदा।

‘सुशासन बाबू’ के सूबे में इंसानियत हुई शर्मसार, वजह जानकर कांप उठेगी रूह

सूरजपुर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी केसी देवसेनापति ने बताया, “मतदाता जागरूकता अभियान के तहत काजल और शालू को जोड़ा गया था। दोनों तृतीय लिंग अभ्यर्थी के समर्थन में नामांकन पत्र लेने आए थे। शालू और काजल को 30 अक्टूबर से मतदाता जागरूकता अभियान से विमुक्त कर दिया गया है।”

देखें वीडियो:-

LIVE TV