Bihar panchayat: पुलिस ने आचार संहिता में किया चुनावी प्रचार, लोग भड़के, एसपी ने दिए जांच के आदेश

बिहार( Bihar) में कुछ दिनों के बाद पंचायत (panchayat) चुनाव होने वाले है,जिसके लिए सभी उम्मीदवारों ने कमर कस ली है। इस पंचायत चुनाव के लिए सभी उम्मीदवारों ने जमकर चुनाव प्रचार किया है।

अक्टूबर 24 को बगहा के दो प्रखंड की 25 पंचायत चुनाव होने वाले हैं, चुनाव तिथि की घोषणा के बाद सभी प्रत्याशी को प्रचार बंद करना होता है। प्रचार के बाद आचार संहिता लग जाती है,इस दौरान किसी भी प्रात्यशी को चुनाव प्रचार करने से माना किया जाता है। आचार संहिता का पालन करने के लिए पुलिस बाइक से फ्लैग मार्च (flag March) के जरिए लोगों को जागरूक कर रही थी।

बगहा के वाल्मीकिनगर (Bagaha Valmiki Nagar) के कुछ लोगों ने पुलिस पर आरोप लगाया कि पुलिस किसी पार्टी का प्रचार कर रही हैं,जिसके बाद मामले की जांच की गई, जिसमें देखा गया कि पुलिस के बाइक पर किसी पार्टी का बैनर लगा हुआ है,जिसके बाद थाना प्रभारी ने बाइक को बैन कर दिया है।

बैनर लगा देख लोगों ने काफी हंगामा किया,लोगों का कहना है कि पुलिस विशेष पार्टी का प्रचार कर रही है। वहीं, एक तस्वीर भी सामने आई हैं,जिसे देखने के बाद थाना प्राभारी ने बाइक को बैन कर दिया है। मामले के बाद जिला एसपी ने जांच का आदेश दिया है। एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि बगहा डीएसपी कैलाश को मामला सौंप दिया गया है। जांच में आरोपी पाएं जाने वालों पर कार्रवाई की जाएंगी। 24 अक्टूबर को बगहा में 25 पंचायत में चुनाव होने वाले हैं,जिसे लेकर पुलिस फ्लैग मार्च के माध्यम से आचार संहिता का उल्लंघन ना करने पर जागरुक कर रही थी।

LIVE TV