बिहार : स्कूल परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा, बेकाबू बोलेरो ने बच्चों को रौंदा, 9 की मौत

पटना। बिहार के मुजफ्फरपुर से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यहां 9 स्कूली बच्चों की वाहन हादसे में मौत हो गई है। जबकि 24 बच्चें घायल बताए जा रहे हैं। इन सभी घायल बच्चों का मुजफ्फरपुर के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

स्कूल परिसर में हुआ दर्दनाक हादसा

दरअसल, मुजफ्फरपुर में एक अनियंत्रित वाहन के स्कूल में घुसने से यह बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें 9 मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई है।  इस हादसे में वाहन चालक की बड़ी लापरवाही बताई जा रही है।

वहीं इस हादसे के बाद से बच्चों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद मुजफ्फरपुर के एसएसपी विवेक कुमार ने 9 छात्रों की मौत की पुष्टि की है। जबकि तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश उपचुनाव : 1 बजे तक कोलारस में 44, मुंगावली में 47 फीसदी मतदान

खबरों के मुताबिक दोपहर में तकरीबन 1.45 बजे छुट्टी के बाद स्कूल परिसर में बड़ी संख्या में छात्र अपने घर जाने के लिए इकठ्ठा हो रहे थे। तभी एक बेकाबू बोलेरो स्कूल कैंपस में जा घुसी जिसके चलते यह बड़ा हादसा हो गया।

यह भी पढ़ें:- ‘मिनी इंडिया’ पहुंचे पीएम मोदी, 1 हजार करोड़ रूपए का दिया तोहफा

वहीं इस हादसे बाद बिहार सरकार की तरफ से मृतक बच्चों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की गई है।

देखें वीडियो:-

LIVE TV