Bihar NDA Meeting Updates: बिहार डिप्टी सीएम को लेकर हुआ फैसला,ये दिग्गज नेता लेगे डिप्टी सीएम पद की शपथ

पटना में रविवार को हुई एनडीए की अहम बैठक में नीतीश कुमार को विधानमंडल दल का नेता चुन लिया गया। जिसके बाद नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने को लेकर सस्पेंस खत्म हो गया है एक बार फिर सोमवार को नीतीश कुमार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने वाले है।

हालांकि उप मुख्यमंत्री पद को लेकर अभी सशंय बरकरार है। अभी यह कहने सही नहीं होगी कि पहली की सुशील मोदी को ही उपमुख्यमंत्री बनाया जाएंगा।

एनडीए की हुई इस बैठक में चारो दल मौजूद रहे। इसमें बीजेपी ,जेडीयू, हम समेत वीआईपी के कुल 125 विधायक चुने गए।

वहीं पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि ”कल (सोमवार) को दोपहर बाद 4 से 4.30 बजे के बीच शपथ ग्रहण समारोह होगा।” उन्होंने कहा कि अभी सभी घटक दलों के नेताओं के साथ हमने राज्यपाल को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के निर्णय के बारे में जानकारी दे दी। राज्यपाल महोदय ने मुझे मुख्यमंत्री मनोनीत किया है।”

वहीं जब उसने पूछा गया कि उपमुख्यमंत्री कौन बनेगा , तो उन्होंने कुछ भी बोलने से मना दिया।

LIVE TV