Bihar Govt. Formation: 7वीं बार मुख्यमंत्री बने नीतीश कुमार, मंत्रिमंडल में शामिल हुए ये 14 चेहरे

17वीं बिहार विधान सभा चुनाव के संपन्न होने के बाद आज नीतीश कुमार ने 7वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ। शपथ ग्रहण समारोह राजभवन के राजेंद्र मंडप में शाम 4.30 बजे से आयोजित किया गया। नीतीश कुमार के साथ नए कैबिनेट के 14 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली है। बीजेपी कोटे से दो उपमुख्यमंत्री तारकिशोर व रेणु देवी को बनाया गया है।

वहीं रविवार 15 नवंबर को सीएम आवास में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस {एनडीए} के विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुना गया । इसके बाद उन्‍होंने राज्‍यपाल फागू चौहान से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया। राज्‍यपाल द्वारा सरकार बनाने के आमंत्रण के बाद सोमवार को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया।

चिराग पासवान ने अलग अंदाज में नीतीश कुमार को तंज से भरी बधाई दी है। चिराग ने कहा है कि आशा करता हूं कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और आप एनडीए के ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे। चिराग ने कहा कि चार लाख बिहारियों द्वारा बनाया गया ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ विजन डॉक्यूमेंट आपको भेज रहा हूं, ताकि उसमें से भी जो कार्य आप पूरा कर सकें, वह कर दें। भारतीय जनता पार्टी को आपको मुख्यमंत्री बनाने के लिए बधाई।

शाम 05: 38 बजे: बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी है। अपने ट्वीट में उन्‍होंने लिखा है कि एनडीए परिवार बिहार की बेहतरी के लिए मिलकर काम करेगा। उन्‍होंने बिहार को सभी संभव सहायता देने का भी आश्‍वासन दिया है।

शाम 05:20 बजे- बीजेपी विधायक रामसूरत राय ने भी मंत्री पद की शपथ ली। रामसूरत राय मुजफ्फरपुर के औराई से बीजेपी के विधायक निर्वाचित हुए हैं।

शाम 05:16 बजे- दरभंगा के जाले से बीजेपी विधायक जीवेश कुमार ने भी मैथिली में ही मंत्री पद की शपथ ली। क्षेत्रीय भाषा में शपथ लेने वाले वे दूसरे मंत्री हैं।

शाम 05:13 बजे- मधुबनी के राजनगर से बीजेपी विधायक रामप्रीत पासवान ने मैथिली में मंत्री पद की शपथ ली। क्षेत्रीय भाषा में शपथ लेने वाले वे पहले मंत्री हैं।

शाम 05:10 बजे- आरा से विधायक निर्वाचित अमरेंद्र प्रताप सिंह ने ली शपथ। इसके पहले उनका नाम विधानसभा अध्‍यक्ष के लिए चर्चा में था।

शाम 05:07 बजे- पहली सरकार में स्‍वासथ्‍य मंत्री रहे मंगल पांडेय ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वे बीजेपी के प्रदेया अध्‍यक्ष भी रह चुके हैं।

शाम 05:03 बजे- विकासशील इनसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश साहनी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। मुकेश साहनी चुनाव के कुद ही पहले महागठबंधन छोड़ कर एनडीए में शामिल हुए थे।

शाम 05:01 बजे- हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली है। जीतन राम मांझी ने खुद मंत्री बनने से इनकार कर दिया था।

शाम 04:58 बजे- जेडीयू की शीला कुमारी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है। वे मधुबनी के फुलपरास से पहली बार विधायक बनी हैं।

शाम 04:56 बजे- जेडीयू कोटे से मेवालाल चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली है। वे सबौर कृषि विश्‍वविद्यालय के कुलपति रह चुके हैं।

शाम 04:54 बजे- पहली सरकार में भवन निर्माण मंत्री रहे जेडीयू के अशोक चौधरी ने भी शपथ ग्रहण किया। महागठबंधन की सरकार में वे शिक्षा मंत्री भी रहे थे।

शाम 04:50 बजे- लगातार सातवीं बार सुपौल विधानसभा से जीते बिजेंद्र प्रसाद यादव ने मंत्री पद की शपथ ली। वे पहली सरकार में ऊर्जा मंत्री थे।

शाम 04:48 बजे- तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी के बाद जेडीयू के विजय चौधरी ने शपथ लिया। इसके पहले वे पहले विधानसभा अध्‍यक्ष थे। वे नीतीश कुमार की कोर टीम के सदस्‍य रहे हैं।

शाम 04:42 बजे- मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार व तारकिशोर प्रसाद के बाद बेतिया से विधायक रेणु देवी ने शपथ ग्रहण किया। उनकी कुर्सी भी नीतीश कुमार व तारकिशोर प्रसाद के साथ लगाए जाने से उनके भी उपमुख्‍यमंत्री बनाए जाने की पुष्टि हो रही है।

शाम 04:37 बजे- बीजेपी के विधायक तारकिशोर प्रसाद ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के बाद शपथ ली। उनकी कुर्सी नीतीश कुमार के बगल में लगाई गई है। इससे स्‍पष्‍ट है कि वे सरकार में नंबर दो की हैसियत से काम करेंगे।

शाम 04:34 बजे- राज्‍यपाल ने नीतीश कुमार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ दिलाई। नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है।

LIVE TV