तकनीकी खराबी की वजह से खेत में उतरा आर्मी का एयरक्राफ्ट
(गौरव मिश्रा)
बिहार के गया जिले से आयी एक खबर जहां आर्मी एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी। जानकारी के मुताबिक आर्मी के इसी एयरक्राफ्ट से ही आर्मी की ट्रेनिंग दी जा रही थी और ट्रेनिंग के दौरान ही आर्मी एयरक्राफ्ट में तकनीकी खराबी आ गयी। जिस वजह से ही इसे एक खेत में आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ गयी। बताया जा रहा है इस एयरक्राफ्ट में ट्रेनी और पॉयलट दोनों ही सवार थे, अभी दोनों ही लोग सुरक्षित हैं। आपातकालीन लैंडिंग के बाद आर्मी के जवान मौके पर पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उस आर्मी एयरक्राफ्ट को ओटीए (Officers Training Academy) मैदान तक लेकर पहुंचे, ऐसा कहा जा रहा कि गया के ओटीए में सुबह से ही एयरक्राफ्ट से जवानों को हर दिन ट्रेनिंग दी जाती है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने मीडिया को बताया की किसी भी प्रकार की कोई क्षति नहीं हुई है, सारे जवान सकुशल है। ग्रामीणों की मदद से आर्मी एयरक्राफ्ट को ट्रेनिंग सेंटर पहुंचा दिया गया है।