Bihar Elections Update 2020: कोरोना को ध्यान में रखते हुए मतगणना जारी, महागठबंधन आगे?

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के चुनाव में दिये गए वोटों की गिनती की जा रही है। बता दें कि बिहार में विधानसभा के चुनाव 3 चरणों में हुए थे। जानकारी के मुताबिक मतगणना का कार्य सुबह 8:00 बजे से किया जा रहा है। इस बार मतगणना को कोरोना के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए किया जाएगा। प्रशासन ने भी इसकी पूरी व्यवस्था कर दी है। यदि हम बा करें शुरुआती रुझानों की तो महागठबंधन इस बार भाजपा पर भारी पड़ रहा है। बता दें कि महागठबंधन के खाते में 48 सीटें आई हैं तो एनडीए गठबंधन 25 सीटों से आगे चल रहा है। इस बार के चुनावों में राजनीति के दिग्गज नेताओं में से एक नीतीश कुमाक की साख दांव पर लगी है। साथ ही तेजस्वी के आगे भी अपने पिता लालू यादव से अलग पहचान बनाने की चुनौती है।

यदि हम बात करें राज्य निर्वाचन कार्यालय (State Election Commission) की तो राज्य में बनाये गए सभी 38 जिलों के 55 मतगणना केंद्रों पर मतगणना की प्रक्रिया को सुबह 8:00 बजे शुरु कर दिया जाएगा। वहीं आयोग ने मतगणना केंद्रों पर कोविड-19 के बचावों के इंतजाम की पुष्टि की है। जानकारी के मुताबिक सबसे पहले बैलेट पेपर से डाले गए मतपत्रों की गिनती की जाएगी जिसके बाद ही इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के द्वारा डाले गए वोटों की गिनती होगी।

मतगणना केद्रों पर कोरोना से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क के प्रयोग जैसे तमाम नियमों को सख्ती से पालन किया जा रहा है। आयोग ने बताया कि मतगणना के लिए एक बड़े से हॉल में 7 टेबुल व दूसरे हॉल में 7 टेबुल की व्यवस्था की गयी है जिस पर ही मतगणना की जाएगी। साथ ही आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि कोरोना से पहले एक हॉल में कुल 14 टेबुलें लगायी जाती थी लेकिन इस बार कोरोना महामारी को ध्यान में रख कर केवल 7 टेबुलें लगाने का आदेश जारी किया गया है। यदि बात करें मतगणना केद्रों की तो पूर्वी चंपारण, गया और बेगूसराय में 3-3 केंद्र बनाये गए हैं वहीं जबकि मधुबनी, पूर्णिया, सहरसा, दरभंगा, गोपालगंज, भागलपुर, नालंदा, नवादा और बांका में 2-2 केंद्रों की व्यवस्था की गई है।

LIVE TV