Bihar Election Counting 2020: मतगणना के रूझान जानिए कब से आने लगेंगे, कब तक आएंगे परिणाम

मंगलवार को सुबह आठ बजे बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के 38 जिलों के 55 केंद्रों पर शुरू होगी। इसमें विधानसभा की 243 सीटों के रुझान सुबह 8:30 बजे ही मिलने शुरू हो जायेंगे, किन्तु परिणाम अपराह्न तीन बजे के बाद ही आने की उम्मीद है। राजधानी पटना की बात करें तो यहां के फतुहा व बख्तियारपुर के परिणाम सबसे पहले आएंगे।

निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह आठ बजे मतगणना शुरू की जायेगी। सबसे पहले बैलेट पेपर से किये गए मतदान की गणना होगी। उसके बाद ईवीएम से दिए गए वोटों की गणना शुरू होगी। जानकारी के अनुसार ईवीएम से एक राउंड की मतगणना में 15 से 20 मिनट का वक़्त लग सकता है।

वहीं राज्य में 1.06 लाख मतदान केंद्रों को देखते हुए गत चुनावों की मतगणना की अपेक्षा इस बार मतगणना में अधिक वक्त लग सकता है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए अधिकतम एक हजार मतदाता पर एक मतदान केंद्र की व्यवस्था की गयी थी। मतदान केंद्र बढ़ाने के वजह से ईवीएम की संख्याओं को भी बढ़ाया गया था। पहले जहां 12 घंटे में मतगणना हो जाती थी, वहीं इस बार चार से छह घंटे अधिक लग सकते हैं।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए मतगणना केंद्र पर शारीरिक दूरी का पालन किया जायेगा। इसके लिए पहले के चौदह टेबल के बदले इस बार एक हाल में सात टेबल ही लगाए जायेंगे।मतगणना केंद्रों पर निर्वाची पदाधिकारी, सहायक निर्वाची पदाधिकारी तथा माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती की गयी है एवं मतदान कर्मियों को सुबह छह बजे तक मतगणना केंद्र पर पहुंचने को कहा गया है।

LIVE TV