दबंगई की हद पार करती यह खबर, दिन दहाड़े डॉक्टर की गला रेतकर हत्या
छपरा। बिहार के सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में अपराधियों ने शुक्रवार को एक चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी और फरार हो गए। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।
पुलिस के अनुसार, अमनौर के नारायणपुर गांव के रहने वाले चिकित्सक डॉ़ अनिल कुमार प्रसाद मुफस्सिल थाना के साढ़ा के खेमाजी टोला मुहल्ले में एक किराए के मकान में रहकर मरीजों का इलाज करते थे।
यह भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री नहीं बन पायेंगे मोदी? पार्टी में ही उठने लगे बगावती सुर
चर्म रोग विशेषज्ञ चिकित्सक का परिवार कुछ दिन पहले अपने गांव गया था। शुक्रवार सुबह जब परिवार के सदस्य गांव से यहां पहुंचे तो बाथरूम में चिकित्सक का शव पाया। चिकित्सक की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
यह भी पढ़ें:- बिहार में राजद विधायक के घर से अवैध हथियार बरामद, 1 गिरफ्तार
मुफस्सिल थाने के प्रभारी शशिभूषण चौधरी ने बताया कि हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।
देखें वीडियो:-