शर्मनाक: प्रेमी जोड़े की सरेआम पिटाई, पंचायत के इशारों पर नग्न कर घुमाया

बिहार के फारबिसगंज ज़िले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है, जिसमें एक प्रेमी जोड़े के साथ मारपीट करके उन्हें नंगा करके इलाके में घुमाया गया। पंचायत के आदेशों का पालन करते हुए उनको प्रताड़ित करके सरेआम बेइज़्ज़त किया गया और दोनों के बीच अवैध संबंध होने की बात भी कही गई। बिहार पुलिस ने इस मामले में एक्शन लेते हुए आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है।

इस घटना पर बात करते हुए ज़िले के सब डिविजनल पुलिस अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि पंचायत सभा के इशारे पर इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया गया। प्रेमी जोड़े को बांध कर उनके कपड़े फाड़े गए और दोनों के बीच अवैध संबंध के आरोप लगाए गए। मिली जानकारी के मुताबिक़ महिला की पहले से शादी हो चुकी है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LIVE TV