
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर काफी दिनों से इंतजार जारी हैं। हालांकि इसी बीच चुनाव आयोग की ओर से दिल्ली में आज एक बैठक होनी है। इस बैठक के बाद दोपहर तकरीबन 12.30 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। इसी दौरान बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। चुनाव आयोग की प्रवक्ता शेफाली शरण के अनुसार यह प्रेस कॉन्फ्रेंस बिहार चुनाव को लेकर होगी।

आपको बता दें कि 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए चुनाव होना है। चुनाव के लिए मतदान अक्टूबर में होने की संभावना है। कोरोनाकाल के बीच होने वाले इस चुनाव के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा। जिसके चलते चुनाव एक से अधिक चरणों में करवाए जाने की भी संभावना है। वहीं कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच कई राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव को टालने की अपील भी की जा रही है।
कोरोनाकाल के दौरान हो रहे इस चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां और दिशा निर्देश सामान्य दिनों की अपेक्षा अलग होंगे। चुनाव प्रचार के दौरान डोर-टू-डोर कैंपन में भी बदलाव देखने को मिलेगा।