
बिहार विधानसभा चुनावों को लेकर तारीखों का ऐलान हो चुका है। बिहार में 3 चरणों में चुनाव होगा। जिसका परिणाम 10 नवंबर को जारी किया जाएगा। चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमित भी अपना वोट डाल सकेंगे। इसी के साथ इस बार नामांकन को ऑनलाइन भरा जा सकेगा।

3 चरणों में होगा चुनाव
बिहार में इस बार तीन चरणों में चुनाव संपन्न होगा। पहले चरण में 71 सीटों पर होगा मतदान, दूसरे चरण में 94 सीटों पर होगी वोटिंग होगी। इसी के साथ तीसरे चरण में 78 सीटों पर होगा मतदान। जिसके बाद चुनाव का परिणाम 10 नवंबर को सामने आएगा। आपको बता दें कि 28 अक्टूबर को पहले चरण, 3 नवंबर को दूसरे चरण और 07 नवंबर को तीसरे चरण का मतदान होगा।





