Bihar Assembly Election 2020: भारतीय जनता पार्टी और जदयू आज जारी कर सकते हैं अपनी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची

कोरोना काल के बीच होने जा रहे साल 2020 के बिहार विधानसभा इलेक्शन के पहले चरण की अधिसूचना जारी हो चुकी है। खबरों के मुताबिक, आज(04 अक्टूबर 2020) भारतीय जनता पार्टी और जदयू अपनी सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है। लेकिन इस बात को लेकर अभी भी सस्पेंस बरकरार है कि लोक जनशक्ति पार्टी एनडीए में शामिल होगी या नहीं।

आपको बता दें, पार्टी के केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबीयत खराब होने की वजह से चिरान पासवान को संसदीय दल की बैठक को टालना पड़ा था। मालूम हो कि चिरान पासवान ने शुक्रवार(02 अक्टूबर 2020) को कहा था कि इस संसदीय दल की बैठक में इस बात पर फैसला हो जाएगा क्या लोक जनशक्ति पार्टी, एनडीए में शामिल होगी या नहीं। बैठक को रद्द करने से लोजपा की योजना में अनिश्चितता आ सकती है।

यह भी पढ़ें : किडनी फेलियर के कारण इस खूबसूरत एक्ट्रेस का निधन

LIVE TV