Bihar Assembly Election 2020 : पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी को लगा बड़ा झटका, 28 उम्मीदवारों का नामांकन पत्र हुआ खारिज

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। इन्हीं तैयारियों के बीच 2020 से ठीक पहले नवगठित पुष्पम प्रिया की प्लूरल्स पार्टी को बड़ा झटका लगा है। सीएम पद तक के लिए अपनी उम्मीदवारी जता चुकी पुष्पम प्रिया चौधरी की पार्टी को पहले चरण के नामांकन के दौरान ही यह निराशा हाथ लगी है।

चुनाव आयोग की ओर से नामांकन पत्रों की जांच के दौरान प्लूरल्स के 61 उम्मीदवारों में से 28 के नामांकन अवैध घोषित कर दिये गये हैं। हालांकि इस बीच उनकी पार्टी के 33 उम्मीदवारों के नामांकन वैध पाए गये हैं। नामांकन अवैध होने के बाबत जानकारी खुद ही पुष्पम प्रिया की ओऱ से ट्वीट कर दी गयी है।

पुष्पम प्रिया चौधरी की ओर से ट्वीट करते हुए लिखा गया कि प्लुरल्स उम्मीदवारों के 33 नामांकन स्वीकृत, 28 खारिज! लोकतंत्र अमर रहे! हालांकि इसी बीच प्लूरल्स पार्टी की ओऱ से दूसरे चरण के लिए भी कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी गयी है।

यह जानकारी भी उनके द्वारा ट्वीट के माध्यम से ही साझा की गयी है। उन्होंने लिखा कि, प्लुरल्स पोल कमिटी की अनुशंसा पर बिहार विधानसभा चुनाव के द्वितीय चरण के 94 क्षेत्रों के लिए 26 उम्मीदवारों (स्त्री 13, पुरुष 13) की सूची जारी की जा रही है। शेष कल तक। प्लुरल्स के सभी घोषित प्रत्याशियों को बधाई और शुभकामनाएँ। #सबकाशासन

LIVE TV