Bihar Assembly Election 2020: तेजप्रताप ने माता राबड़ी देवी से लिया आशीर्वाद व सिंबल , 13 को नामांकन के समय तेजस्वी भी रहेंगे मौजूद

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के सियासी रण में विधानसभा सीट से विपक्षी दल राजद ने पूर्व मुख्यमंत्रियों लालू प्रसाद यादव राबड़ी देवी के बड़े पुत्र तेज प्रताप यादव को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है। इसकी घोषणा उन्होंने अपने टि्वटर अकाउंट पर की है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, ‘नेता विरोधी दल तेजस्वी यादव के उपस्थिति में पिता लालू प्रसाद याद की तस्वीर को साक्षी बनाकर अपनी माता राबड़ी देवी से 140-हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए राजद का सिंबल प्राप्त किया.’ तेजप्रताप ने आगे लिखा कि चुनाव के लिए जनमानस के विश्वास का कर्जदार रहूंगा, जय बिहार, मिस यू पापा। वो इस सीट से 13 अक्तूबर को नामांकन करेंगे। यहां उन्होंने एक साथ कई तस्वीरें साझा करते हुए लिखा है।

इससे पहले 13 अक्तूबर को पोस्ट में नामांकन किए जाने की जानकारी साझा की थी। इतना ही नहीं उन्होंने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है। जनता से जुड़ने के लिए उन्होंने 823522227, 8235222255 और 8235222266 नंबर जारी किया है। उनके नामांकन की घोषणा के साथ ही पूर्व से ही हसनपुर में कार्यरत उनकी टीम ने अपने स्तर से तैयारियां शुरु कर दी हैं। हालांकि इस बार कोविड-19 गाइलाइंस के कारण नामांकन के समय जुलूस या रोड शो जैसी स्थिति नहीं होगी। इसका भी ख्याल रखा जा रहा है। वही तेजप्रताप ने समर्थकों से आशीर्वाद की अपील की है ।

LIVE TV