Bihar Assembly Election 2020 : आईपीएस अधिकारियों की जगह दरोगाओं ने बिहार चुनाव में दिया बेहतर परिणाम

बिहार चुनाव हमेशा से ही काफी दिलचस्प रहा है। बिहार चुनाव में कई पुलिसकर्मी यहां तक आईपीएस तक अपनी किस्मत आजमा चुके हैं। हालांकि कुछ आईपीएस अधिकारियों को छोड़कर शेष अधिकारी चुनाव में बेहतर परिणाम हासिल नहीं कर सकें। वहीं दरोगा फिलहाल बिहार चुनवा में कई बार आईपीएस अधिकारियों की अपेक्षा बेहतर परिणाम दे चुके हैं। आपको बता दें कि बिहार चुनाव में सिर्फ आईपीएस ललित विजय सिंह ही चुनाव में जीत हासिल कर पाए हैं। जबकि बिहार के चुनावी चौसर में 20 दरोगा जीत हासिल कर चुके हैं।

आपको बता दें कि साल 2010 में औरंगाबाद के ओबारा थाने में तैनात सोमप्रकाश सिंह ने नौकरी छोड़ निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था। उन्होंने चुनाव में जीत भी हासिल की। वहीं 2015 में राजगीर सीट से जदयू ने रवि ज्योति को उम्मीदवार बनाया था। टिकट मिलने से 2 ही दिन पहले ज्योति को वीआरएस मिला और वह चुनाव जीत गये। वहीं बात अगर आईपीएस अधिकारियों की हो तो चुनाव तो कई अधिकारियों ने लड़ा लेकिन वह जीत न दर्ज कर सके। इसमें आशीष रंजन सिन्हा, डीपी ओझा, बलवीर चंद और अशोक कुमार गुप्ता का नाम शामिल है।

LIVE TV