Bihar Assembly Election 2020:यह चुनाव नारियल फोड़नेवालों और बम फोड़नेवालों के बीच-केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह

एक नवंबर रविवार की शाम को बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की 94 सीटों के लिए प्रचार थम गया है । दूसरे चरण में तीन नवंबर को 17 जिलों के 2 करोड़ 86 लाख 11 हजार 164 मतदाता 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। दूसरे चरण में पटना की 9, पश्चिम चम्पारण की 3, पूर्वी चम्पारण की 6, शिवहर की 1, सीतामढ़ी की 3, मधुबनी की 4, दरभंगा की 5, मुजफ्फऱपुर की 5, गोपालगंज की 6, सिवान की 8, सारण की 10, वैशाली की 6, समस्तीपुर की 5, बेगूसराय की 7, खगडियां की 4, भागलपुर की 5 व नालंदा की 7 सीटों पर मतदान होगा।

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कोई भी पार्टी किसी भी पार्टी से पीछे नहीं रहना चाहती। हर पार्टी चुनाव जीतने के लिए अपनी पूरी एड़ी छोटी का जोर लगा रहीं हैं। इसी कडीं में आज सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी 5-5 रैलियां, राजद नेता व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पांच जिलों में 11 रैलियां और लोक जनशक्ति पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ताबड़तोड़ 8 रैलियां करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दरभंगा में रोड शो कर रहे हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक एवं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की आज बिहार में तीन जनसभाएं कर रहे हैं।

वहीँ दूसरी तरफ कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि इस देश में बेरोजगारी एक महामारी है। बिहार में तो यह महामारी अपने विकराल रूप में है। बिहार ऐसा प्रदेश है, जहाँ अन्य राज्यों के मुकाबले सर्वाधिक बेरोजगार हैं। यहां हर दूसरा नौजवान बेरोजगार है।

वहीँ हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने रामविलास की मौत पर भी राजनीती करते हुए कहा कि रामविलास पासवान के निधन में चिराग पासवान की संलिप्तता की न्यायिक जांच की मांग की है। इसके लिए उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है।

वहीँ बिहार के बगहां में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी अडियनाथ ने कहा कि नरेंद्र मोदी जैसे प्रधानमंत्री के हाथों में देश सुरक्षित है। भारत अपने दुश्मनो को करारा जवाब दे रहा है। यूपीए सरकार में कई आतंकी घटनाएं हुई हैं। हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को मारा है। हमारा मकसद भारत की समृद्धि है।

वहीँ केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि हमने धारा 370 हटाने का काम किया है। राम मंदिर निर्माण का वादा किया और पूरा भी किया। हमने तीन तलाक जैसे क्रूर प्रथा को समाप्त करवाने का काम किया है। हम निर्माण करने वाले काम करने वाले हैं। जबकि विपक्ष जंगलराज और नरसंहार को बढ़ावा देने वाला है। यह चुनाव नारियल फोड़नेवालों और बम फोड़नेवालों के बीच है।

बिहार की राजधानी पटना में सशक्त मतदान केंद्र मतदाताओं के लिए आकर्षण का केंद्र हैं। केंद्रीय विद्यालय बेली रोड को निर्वाचन आयोग ने सशक्त मतदान केंद्र बनाया है। यहां पर महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जाएगी। इस केंद्र पर राजा बाजार, शास्त्री नगर, वेटरनरी कॉलेज, बेली रोड सहित दर्जनों मोहल्ले की मतदाता कल मतदान करेंगे।

LIVE TV