BiggBoss OTT: निया शर्मा को लेकर प्रतीक राकेश के बीच हुआ झगड़ा, बीच में आए निशांत और मुस्कान

रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी(BiggBoss OTT) में हर दिन नए रंग देखने को मिलते रहते हैं। वहीं बुधवार 1 सितंबर को बिग बॉस ओटीटी(BiggBoss OTT) में नया ट्विस्ट आया जब शो में टीवी अभिनेत्री निया शर्मा की एंट्री हुई। निया शर्मा बिग बॉस ओटीटी में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर आई हैं। शो में आते ही उन्होंने कई कंटेस्टेंट्स से खास बातचीत की। निया शर्मा ने बिग बॉस ओटीटी में पहुंचकर बहुत से कंटेस्टेंट्स को खास सलाह भी दी है। ऐसे में बीते दिन सुबह होते ही शो में निया को ले कर राकेश बापट और प्रतीक सहजपाल के बीच झगड़ा देखेने को मिला।

दरअसल सुबह किचन काफी गंदा था जहा निया ने ये कहा कि, ‘स्लैप और प्लेटफॉर्म को क्लीन रखना चाहिए एटलीस्ट सुबह के लिए सब साफ कर दो, बहुत गंदा लगता हैं और अच्छा भी नहीं लगता हैं की आप ऐसे गंदे किचन में खाना खाओ, ये ज्यादा हाईजेनिक भी नहीं हैं।’ जहा राकेश कहते हैं कि, ‘ये में हर बार बोलते हुए थक गया हूँ यहाँ पर हर दिन शमिता सुबह किचन साफ करती हैं।’ राकेश की ये बात सुन कर प्रतीक राकेश पर चड़ते हुए आते हैं नज़र आते हैं और कहते हैं कि ‘मैंने तो आपको कभी साफ करते हुए नहीं देखा ना ही मैंने आपको कभी ये कहते हुए देखा कि किचन गंदा हैं सभी लोग साफ कर दो। आज तुम बोल रहे हो निया को इम्प्रेस करने के लिए।’

जहा रकेश प्रतीक से कहते हैं कि, ‘मैं निया को 10 साल से जनता हूँ, तू नया आया हैं।’ राकेश की ये बात सुन कर प्रतीक को गुस्सा आ जाता हैं और बोलते हैं, ‘तुम हो बड़े पुराने तो तुम्ही साफ कर लो किचन हर बार अपनी सीन्यॉरिटी दिखाते हो और ये बताते हो की तुम इंडस्ट्री में कितने पुराने हो।’ इसी बीच मुस्कान जटटाना भी दोनों के झगड़े के बीच आ जाती हैं और बोलती हैं, ‘ये टाटा बाटा वाले ग्रुप्स का नाम बीच में मत लो। राकेश की हर बार आदत हैं अपनी सीन्यॉरिटी दिखाने की और काफी पुराने हैं इस इंडस्ट्री में।’ जहा निशांत मुस्कान पर चिल्लाते हुए आते हैं नजर, ‘तुम बिना मुद्दे में मत घुसो, तुम इनके बीच क्यों बोल रही हो किसी के काम पर उँगलीं मत उठाओ ना ही किसी के कैरियर को ले कर कुछ भी बोलो।’ जहा मुस्कान निशांत को जवाब देते हुए बोलती हैं की, ‘तू बताएगा मुझे की मुझे क्या बोलना हैं?’ फिर निशांत बोलते हैं कि, ‘तू कौन होती हैं मुझे ये बताने वाली’

फिर निशांत प्रतीक को समझते हैं कि, ‘राकेश ने कुछ गलत नहीं बोला, वो 10 साल से उसको जानते हैं तो ठीक हैं, तू उसको सिर्फ कल से ही जानते हैं। इसमे करियर की कोई बात नहीं आती ना ही इम्प्रेस करने की। वहीं निया भी प्रतीक से कहती है कि, तुमने गलत बात कही हैं मुझे इंप्रेस करने वाली। वो मुझे आखिरकार इम्प्रेस क्यों करेगा। वहीं इस इंप्रेस वाली बात पर नेहा निशांत से कहती हैं कि, जबसे घर के अंदर आई हैं निया शर्मा, तब से प्रतीक उनको इम्प्रेस करने में हैं पढ़े हुए। वो उनके आगे पीछे घूमते हुए भी आ रहे नज़र।’

बता दे शो(BiggBoss OTT) में एंट्री लेते ही निया ने सारे कंटेस्टेंट्स की तारीफ की लेकिन कहीं न कहीं निया राकेश बापट के गेम से नाखुश दिखीं। उन्होंने राकेश से सवाल किया कि क्या कभी घर में ऐसा कुछ नहीं हुआ, जिसे देखकर वह कुछ बोलें? वहीं इस पर अक्षरा सिंह, शमिता की ओर इशारा करते हुए निया से कहती हैं कि वह मौसी की परमिशन के बिना कुछ नहीं बोलते हैं। तो क्या ये राकेश की गेम स्ट्रैटिजी हैं या फिर एक बार फिर प्रतीक अपना कनेक्शन स्विच करते आएंगे नज़र।

LIVE TV