बिग बॉस ओटीटी(BiggBoss OTT) दिनों दिन दिलचस्प होता जा रहा है। शो में एक्शन, ड्रामा, एंटरटेनमेंट और मसाला काफी देखने को मिल रहा हैं। बीते दिन शो में टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा वाइल्ड कार्ड के तौर पर बिग बॉस(BiggBoss OTT) के घर ‘बॉस लेडी’ बनकर आई हैं। साथ ही उनके हाथ में एक बहुत ही अहम पावर हैं। जो वो किसी भी कनेक्शन को दे सकती हैं। ऐसे में सारे कनेक्शन उनको इम्प्रेस करने में जुट जाते हैं। इसी बीच वो नेहा और प्रतीक को टास्क देती हैं जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इसी बीच फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोग उनको ले कर पाज़िटिव कमेंट्स कर रहे हैं तो कुछ नेगेटिव। ऐसे में कई लोग जानना चाहते थे कि नेहा के पति समीरुद्दीन का इस पर क्या रिएक्शन है।

अब उन्होंने प्रतीक के साथ नेहा के कनेक्शन पर रिएक्ट किया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, ‘हाहा! हां, मैं भी ऐसा करता हूं! लगातार तकरार, इस बात पर प्रतियोगिता करना कि कौन ज्यादा कूल है, बेहतर है, होशियार है, गले लगना, झगड़े, छेड़खानी और स्कूली बच्चों की तरह एक-दूसरे का मजाक उड़ाना, वास्तव में आज भी जब वह अपने स्कूल के दोस्तों से मिलती है, तो वह बिल्कुल ऐसी ही होती है! दूसरी ओर, वे दोनों एक-दूसरे को स्पष्ट नजरिया दे सकते हैं, एक-दूसरे को शांत कर सकते हैं। ऐसा लगता है जैसे वे एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं।’

उन्होंने आगे कहा, ‘प्रतीक ने नेहा को चुना। दिल वाले गेम में वह जानती थी कि खेल लंबे समय तक चलने वाले कनेक्शन के बारे में है। वह भावनात्मक रूप से परेशान थी और उस समय वह अपने केंद्र को खोज रही थी। अपने पूरे जीवन की तरह उसने बिग बॉस में भी अकेले कई लड़ाइयां लड़ीं, वह घर में भी इसके लिए तैयार रहती है। लेकिन जब प्रतीक ने ‘कनेक्शन’ तोड़ दिया और नेहा से जुड़ गया, तो मुझे लगा कि दोनों हर पहलू में फायरब्रांड और बराबर हैं।’

बता दे, प्रतीक सहजपाल के साथ नेहा भसीन की नजदीकियां बिग बॉस ओटीटी(BiggBoss OTT) के दर्शकों के साथ ठीक नहीं चल रही हैं। नेहा जिस तरह से प्रतीक के साथ फ्लर्ट कर रही हैं, वह दर्शकों को पसंद नहीं आ रहा है। एक उदाहरण था जहां नेहा बिकिनी में पूल में गई थीं, प्रतीक को देख ऐसा लग रहा था जैसे वो खुद उनके बिकिनी अवतार के साथ तैर रहे हों। नेहा ने फिर छेड़खानी करते हुए प्रतीक से कहा कि वह एक्सेप्ट करे की वह उनको चेक आउट कर रहे है। लिविंग एरिया में नेहा प्रतीक की गोद में बैठ गईं और लगातार उन्हें चिढ़ाती नजर आईं। जिस पर काफी दर्शकों ने नेगटिव प्रतिक्रिया दी हैं।