Bigg Boss15: घर में आए मेहमान, घरवालों से किए तीखे सवाल, विशाल,जय, करण और तेजस्वी आपस में भिड़े
शकुंतला
बिग बॉस 15 में दीवाली के साथ ही धमाके होने शुरू हो गए है। इस वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट्स को पहले ही चेतावनी दे दी है कि इस हफ्ते बिग बॉस हाउस में काफी कुछ धमाल होने वाला है। वहीं बिग बॉस ने भी घरवालों को दीपावली की बधाई के साथ इस हफ्ते होने वाले धमाकों के लिए तैयार रहने को कहा है। एक तरफ जहाँ वीकेंड का वार काफी मस्ती भरा बिता तो वही कुछ लोगों की हरकतों ने सलमान को नाराज़ भी किया और उस कंटेस्टेंट्स को उनके गुस्से का सामना करना पड़ा।
पुराने कंटेस्टेंट्स की हुई घर में एंट्री
बिग बॉस के पिछले सीज़न्स में नजर आ चुके कंटेस्टेंट सोमवार 1 नवंबर को घर में मेहमान बन कर आये। बिग बॉस 8 के विनर गौतम गुलाटी, बिग बॉस सीज़न 13 की रश्मि देसाई, देबोलिना भट्टाचार्य बिग बॉस के घर आये। जहां उन्होंने एक एक घर उन कंटेस्टेंट्स को सामने बुलाया जिसके गेम से वो नाखुश है। इन मेहमानो ने ना सिर्फ अपनी शिकायते कंटेस्टेंट्स को बताई, बल्कि उनको रियलिटी चेक भी दिया।
गौतम गुलाटी ने बनाया जय भानुशाली को अपना निशाना
बिग बॉस 8 के विनर रहे गौतम जब बिग बॉस हॉउस में आये तो उन्होंने सबसे पहले प्रतीक को अपना फेवरेट बताया और प्रतिक को सलाह भी दी की वो घर में अपने दोस्त बनाये। उसके बाद गौतम जय को बुलाते है और उनसे कुछ तीखे सवाल करते है। गौतम जय से कहते है कि, ” आप वो जय नहीं लग रहे जिन्हे हम सब ने देखा है। आप की एक क्यूट सी स्माइल है जिसे लोग देखना चाह रहे है।”
रश्मि देसाई ने करण कुंद्रा को बताया अपना फेवरेट
बिग बॉस हाउस में आते ही रश्मि देसाई सबसे पहले जय भानुशाली से बात करती है। रश्मि जय से कहती है,” मई तुम्हे बहुत पहले से जानती हूँ। जैसे तुम्ह यहां दिख रहे हो तुम वैसे नहीं हो। तुम लीडर हो लेकिन वो लीडरशिप क्वालिटी दिख नहीं रही है।” रश्मि जय से आगे कहती है की तुम्हारी बेटी तुम्हारी ताकत है उसे अपनी वीकनेस मत बनाओ। जिसके बाद रश्मि देसाई, विशाल कोटियन को बुलाती है और कहती है कि आप बहुत अच्छा खेल रहे है। आप काफी चला है लेकिन आपको अपनी चालाकी कहाँ इस्तेमाल करनी है कहाँ नहीं इसका भी ध्यान रखिये।
घर से जाते जाते रश्मि करण कुंद्रा से भी बात करती है।
रश्मि करण से सवाल करती है की आप घर में किसे अपना दुश्मन बनाओगे ? जिसके जवाब में कारन रश्मि से कहते है की वो जय और विशाल से गेम में पन्गा लें चाहेंगे। करण कहते है जय काफी मजबूत खिलाडी है मैं उसे काफी समय से जनता हूँ और यह इस घर में उसे समझने की कोशिश कर रहा हुआ हूँ। जय की पर्सनालिटी काफी स्ट्रांग है और उससे भिड़ने में काफी मज़ा आएगा। विशाल के बारे में करण कहते है की वो अपना गेम दिमाग से खेलते है और उनकी स्ट्रेजिटीज़ को काउंटर करने में मजा आएगा। रश्मि करण से कहती है कि,” आप मेरे फेवरेट हो और आप गेम में गायब दिख रहे है। लेकिन अब मई उम्मीद करती हु की आप दिखोगे और गेम खेलोगे।”
देबोलिना से हुई बहस
देबोलिना ने घर में आते ही विशाल पर अपना निशान साधा ,उन्होंने विशाल से कहा की आप मुझे बहुत पसंद हो लेकिन आप यहाँ रिश्तो का इस्तेमाल कर रहे है। आप बातो को यह से वह करने का काम कर रहे है। आपने एक ही बात तीन लोगो को कही है कि मैं आप पर ट्रस्ट करता हुआ। जिसके बाद देबोलिना और विशाल में बहस होने लगती है। जिसमे विशाल अपना पक्ष रहते है की यहाँ चीजे रोज बदलती है। वो कहते है की आगे से मैं अपने शब्दों का ध्यान रखूँगा।
वहीं दिखाए गए प्रोमो में करण कुंद्रा, जय भानुशाली, विशाल कोटियन और तेजस्वी प्रकाश में बहस होती दिखी। दरअसल बिग बॉस इन चारो को विशेष अधिकार देते है की चारो लोग आपसी सहमति से घर के किसी एक सदस्य को डायरेक्ट नॉमिनेट कर सकते है। इसी नॉमिनेशन की डिस्कशन में सभी सदस्य आपस में ही भिड़ते दिख रहे है , अब आगे ये देखना और भी माजेरदार होगा कि ये चारो मिल कर किस सदस्य हो घर से बहार जाने के लिए नॉमिनेट करते है।