Bigg Boss OTT: निशांत पर शमिता ने दोबारा खोया अपना संतुलन, बताया घमंडी

Bigg Boss OTT को अब सिर्फ दो हफ्ते ही बचे हैं। और शो आए दिन कॉनटेस्टेंट्स के बीच नोक झोंक देखने को मिलती हैं। लेकिन बीते एपिसोड ‘संडे का वार’ में घर में घमासान देखने को मिला हैं। जी हाँ घर में बीते दिन शमिता का दोबारा अपना संतुलन खोते देखा गया हैं। पहली बार तब देखने को मिला था जब उनको बीते हफ्ते दंड मिला था। जहा फैंस को उनका नया रूप देखने को मिला था।

Bigg Boss OTT Nishant Bhat allegations on Shamita Shetty says she dominant  Raqesh Bapat

वहीं एक बार फिर शमिता अपना संतुलन खो बैठी थी। इस एपिसोड में ऋचा चड्ढा और रोनित रॉय अपनी वेब सीरीज ‘कैंडी’के प्रमोशन के लिए आए थे। इस दौरान रोनित और ऋचा ने कंटेस्टेंट्स से पूछा कि कौन-सा पाप किस कंटेस्टेंट के लिए सबसे अच्छा है और इसके बाद उन्होंने कंटेस्टेंट्स को पापी कैंडी दी। लालच कैंडी, ईर्ष्या कैंडी, और धोखेबाज कैंडी दिव्या को, आलसी कैंडी गाबा को, क्रोध कैंडी प्रतीक और अक्षरा को, नेहा को मैनिपुलेटिंग कैंडी और घमंड और डॉमिनेटिंग कैंडी शमिता शेट्टी को दी। शमिता को घमंडी कैंडी उनके कनेक्शन राकेश बापट के बेस्ट फ्रेंड निशांत भट ने दी। जिस पर शमिता राकेश पर भड़क गई कि राकेश ने उनके लिए कुछ नहीं बोला। फिर आखिर में शमिता शेट्टी और निशांत के बीच तीखी बहस देखने को मिली। जहां निशांत को राकेश भी रोकते दिखे।

घमंडी का कैंडी मिलने के बाद शमिता राकेश से बोलती हैं कि, ‘ वो मेरे को डोमिनेटिंग कह रहा हैं और तुम चुप ही रहना। उनकी ही वबाजह से उनको ये सब टाइटल मिलते हैं। क्योंकि वो खुद का स्टैन्ड लेते हैं और उनके लिए भी शमिता को ही स्टैंड लेना पढ़ता हैं, जिससे लोग उनको डोमिनेटिंग और घमंडी समझते हैं।’ जिस पर निशांत शमिता को बोलते हैं कि, ये राकेश की वजह से नहीं हैं, वह ऐसी खुद हैं और वो राकेश के साथ ऐसे करती हैं, तो राकेश की वजह से क्यू सुनना पढ़ता हैं।

जिसके बाद दोनों के बीच यह घमासान रुकने का नाम नहीं लेता हैं। अब जानना यह होगा की शमिता राकेश को क्यों इसके लिए ज़िम्मेदार टहराती हैं। जिसको ले कर राकेश और दिव्य ने भी उन्हे बोला हैं कि वो कंट्रोल करती हैं। तो आपको क्या लगता हैं राकेश अब शो में अपने दोस्त का साथ देंगे या फिर अपनी कनेक्शन का। कमेन्ट बॉक्स में हमे बताए।

LIVE TV