Bigg Boss 16: कैप्टन्सी जीतकर गौतम आये सबके निशाने पर, अब्दू होंगे घर से बाहर?
शकुन्तला
टीवी का मोस्ट कंट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 16 जैसे जैसे आगे बढ़ रहा है शो में नए नए विवाद देखने को मिल रहे है। बिग बॉस कंटेस्टेंट्स के बीच हर दिन रिश्ते बदल रहे है। इसी सब के बीच कल हुए वीकेंड के वार में सलमान खान, गौतम को कैप्टन्सी ऑफर करते है लेकिन उसके लिए उन्हें पुरे घर का राशन कुर्बान करना पड़ेगा। जिसे गौतम तुरंत एक्सेप्ट कर लेते है जिसके बाद वो घर में सबके निशाने पर आ जाते है।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2022/10/big-boss-1-5.jpg)
सौंदर्या हुई गौतम के खिलाफ
गौतम का बिना सोचे समझे कैप्टन्सी के लिए पुरे घर का राशन दे देने से घर के सभी सदस्य गौतम के खिलाफ हो गए। साजिद खान तो कॉटैम पर इतना गुस्सा हो गए की वो उससे लड़ने को तैयार थे जिसपर बाकी घरवालों ने उन्हें रोका। अन्य घरवालों के साथ ही गौतम की लेडी लव सौंदर्या शर्मा भी उनसे खासा नाराज नजर आई। जिसके बाद गौतम अपनी सफाई में कहते है की की उन्होंने दबाव में आकर ऐसा फैसला ले लिया।
![](https://livetoday.online/wp-content/uploads/2022/10/big-boss-2-2.jpg)
अब्दू रोज़िक होंगे घर से बेघर?
आज शनिवार का वार काफी दिलचस्प होने वाला है पिछले हफ्ते घर में कोई एविक्शन नहीं हुआ जिसके बाद इस वीकेंड सलमान खान घर से किसी एक सदस्य को तो बेघर करेंगे ही ऐसे में घर के सभी नॉमिनेटेड सदस्यों में से सलमान घरवालों द्वारा अब्दू को नॉमिनेटेड करने पर खासा नाराज होते नजर आये। वो सभी घरवालों को कहते है अब्दू घर में सबसे रियल दिख रहे है और आप लोगो ने उहे नॉमिनेट कर दिया जिसका नतीजा ये हुआ वो आज इस घर से बेघर हो रहे है जिसके बाद सलमान अब्दू से घर के बहार आने को कहते है।
अब्दू को घर से निकलते देख निमृत फूट-फूट कर रोने लगती है और बाकि घरवाले भी काफी दुखी होते है। अब्दू के फैन की दिलो की धड़कने बढ़ गयी है की कही अब्दू का बिग बॉस का सफर आज खत्म तो नहीं हो जायेगा।