Bigg Boss 15: करण और तेजस्वी अब नहीं होंगे VIP सदस्य , प्रतीक और सिम्बा बने नए सदस्य

शकुंतला

बिग बॉस 15 की शुरुआत जंगल थीम के साथ हुई थी। जिसमे बिग बॉस का घर दो हिस्सों में बंटा हुआ था जंगलवासी और मुख्य घरवाले। जो की आगे आ कर एक हो गए। लेकिन एक बार फिर बिग बॉस हाउस दो हिस्सों में बंट गया। वीआईपपी जोन और नॉन वीआईपी जोन। खास बात ये है की इस वक्त इन दोनों जोन के सदस्यों के बीच के हालात किसी जंग से कम नहीं लग रहे।


मंगलवार को प्रसारित एपिसोड में दिखाया गया कि बिग बॉस के घर में इस समय जेल टास्क चल रहा है। जिसमे प्रतीक नेहा भसीन को जेल जाने से बचाना चाह रहे है। लेकिन वीआईपी सदस्य नहीं चाहते की प्रतीक जेल जाए। उन्हें लगता है की जो भी सदस्य जेल जायेगा पब्लिक की सहानुभूति उसे मिलेगी और कैमरा भी उस पर ही फोकस रहेगा और वीआईपी सदस्य ये नहीं चाहते की प्रतीक को इसका फायदा मिले। इसीलिए वो राजीव को जेल भेजना चाहते है।


बनेंगे नए वीआईपी

मंगलवार रात के एपिसोड में हमने देखा की बिग बॉस जय भानुशाली, नेहा भसीन, सिम्बा नागपाल, राजीव आदतिया और प्रतीक को इस हफ्ते के लिए नॉमिनेट कर देते है। क्यूँकि ये सभी वीआईपी सदस्य नहीं है। जिसके बाद अब शो में एक नए टास्क की शुरुवात होगी नॉन वीआईपी सदस्यों को वीआईपी सदस्य बनने का मौका मिलेगा। दरसल बिगबॉस सभी वीआईएपी सदस्यों से टास्क करवाएंगे जिसमे जिस भी सदस्य के पास कम कॉटन होगा वो गेम से आउट हो जायेगा और इसका निर्णय बिग बॉस निशांत भट्ट देंगे कि किस वीआईपी सदय से वीआईपी का टैग छिनना है और किसे नया वीआईपी सदस्य बनाना है। जिसके बाद निशांत टास्क के आधार पर तेजस्वी और करण कुंद्रा से वीआईपी का टैग ले लेंगे और प्रतीक और सिम्बा को ने वीआईपी सदस्य घोषित करेंगे।

टास्क के अंत में निशांत करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश को वीआईपी जोन से बाहर कर के सिम्बा और प्रतीक को वीआईपी जोन में शामिल कर लेंगे। जिसके बाद गेम पूरी तरह से पलट जाएगा। बताते चले उमर रियाज़ ने करण और तेजस्वी के कहने पर ही विशाल की जगह निशांत को वीआईपी जोन में शामिल किया था।

LIVE TV