
टीवी का रियाल्टी शो बिग बॉस 13 में इस वक्त कही लड़ाई देखी जा रही हैं तो कही एक नए रिश्ते की शुरुआत हो रही हैं. वहीं देखा जाए तो शो में वाइट कार्ड एंट्री भी होने लगी है ।
बतादें की बिग बॉस का शो अब दर्शकों का पसंदीदा शो बन चूका हैं। वहीं इस शो में दर्शकों को कोई न कोई मशाला मिल ही जाता हैं । इस बार बिग बॉस के शो में कुछ नए चेहरे देखने को मिले हैं।
श्राइन बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों के स्वर हुए तेज, सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत का फूंका गया पुतला
खबरों की माने तो वाइट कार्ड एंट्री में रश्मि देसाई के खास दोस्त अरहान खान की एंट्री हुई हैं। जहां दोनों में नजदीकियां बढती हुई नज़र आ रही है वहीँ अब अरहान खान रश्मि को प्रपोज करने वाले हैं।
दरअसल अरहान खान रश्मि के पुराने दोस्त हैं। बिग बॉस में आने से पहले ही कहा जा रहा था कि रश्मि और अरहान की शादी बिग बॉस में ही होगी। दर्शकों को भी लगा था कि शो में अरहान की एंट्री के बाद दोनों के बीच रोमांस देखने को मिलेगा लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं। वहीं अरहान ने भी घर से बाहर निकलने के बाद इस बात को कुबूल किया था कि वो रश्मि से प्यार करते हैं।
वहीं ऐसे में जब अरहान को दोबारा घर में जाने का मौका मिला तो उन्होने इसे हाथ से नहीं गंवाया और अपने दिल की बात रश्मि से कह दी। अरहान के घर से बाहर जाने के बाद रश्मि भी आरती से कहती हुई दिखती हैं कि उन्हें उनके सवाल का जवाब मिल गया है। लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि रश्मि अरहान के इस प्रपोजल का जवाब कैसे, कब और क्या देंगी।